बालोद। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा स्टाफ द्वारा दिनांक 10.10.2024 को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 03 आरोपी राकेश पीपरे के घर बरामदा में आरोपी राकेश पीपरे पिता लल्लू राम पीपरे उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 03 वल्लभ नगर राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को अंको के सामने रूपये पैसों को दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया आरोपी के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी पर्ची एवं सट्टा पट्टी का नगदी रकम 17,320 रूपये को जप्त कर आरोपी विरूध्द छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है।
निरीक्षक सुनील तिर्की थाना प्रभारी दल्ल्रीराजहरा द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान आबकारी एक्ट के तहत 09 प्रकरण, जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण एवं सट्टा एक्ट के तहत 02 प्रकरण इस प्रकार नवरात्रि पर्व दौरान आबकारी, जुआ सट्टा के विरूध्द कुल 12 कार्यवाही किया जा चूका है तथा सूचना मिलने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके लिये टाउन के सभी क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर दिया गया है ।