बालोद जिले के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी महाविद्यालय में विधि विषय की सहायक प्राध्यापिका स्वाति वैष्णव को पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के विधि अध्ययनशाला से “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों का समालोचनात्मक मूल्यांकन छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर ,दुर्ग ,बेमेतरा जिले के विशेष संदर्भ में” विषय में अपना शोध कार्य पूरा किया है। उन्होंने यह शोध कार्य विधि अध्ययनशाला में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ डॉक्टर वेणुधर रौतिया के निर्देशन में पूरा किया है ।शोध कार्य की पूर्ण होने पर गाइड के द्वारा ,परिवार जनों के एवं महाविद्यालय की ओर से उन्हें बधाई दी गई है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।शोध कार्य में विशेष योगदान और सहयोग के लिए स्वाति वैष्णव ने अपने पति विभाष चंद्र दुबे (अधिवक्ता ) ,अपनी पुत्री कुमारी विभूषिता दुबे तथा अपने शोध निर्देशक , समस्त गुरुजनों एवं माता पिता को इसका श्रेय दिया है।