बालोद।जिले के थाना पुरूर क्षेत्र के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर एक सिल्वर रंग की महेंद्रा बेलोरो से 74 किलो गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 07 लाख 40 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग की महेंद्रा बेलोरो और 2100 रूपये नगदी जब्त किया है।थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को 05.00 बजे मुखबीर द्वारा एक सिल्वर रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक MP-04-BA-1911 जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं, जो अपने वाहन की उपर गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ है, जो अवैध मादक पदार्थ गांजा को मलकानगिरी, उड़ीसा से जगदलपुर, कोण्डागांव, केशकाल की रास्ते रायपुर की ओर जाने की सुचना पर पुलिस टीम ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर पहुंचकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक सिल्वर रंग की महेन्द्रा बोलेरो वाहन कार कमांक MP-04-BA-1911 आया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा । कार चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार यादव पिता नथुनी यादव उम्र 24 वर्ष ग्राम बुधनपुरवा थाना कोतवाली बक्सर जिला बक्सर (बिहार) का रहने वाला बताया एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम सिद्धू खान पिता सफुल्ला खान उम्र 30 साल ग्राम चोंगाई थाना मुड़ार जिला बक्सर (बिहार) का रहने वाला बताये उक्त दोनो व्यक्तियों को कड़ाई से पुछने पर अपने वाहन की उपर गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखना बताये उक्त वाहन बालेरो कमांक MP-04-BA-1911 की तलाशी लेने पर तलाशी लेने पर वाहन के उपर बने गुप्त चेम्बर को खोलने पर खाखी रंग के टेप से लिप्टा हुआ कुल 31 पैकेट छोटे बडे आकार में अवैध मादक पदार्थ गांजा शुध्द वजन 74 किलोग्राम कीमती 7,40,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कार क्रमांक MP-04-BA-1911 किमती 4,00,000/रू व अन्य दस्तावेज कुल (जुमला कीमती 11,47,100 रूपये) को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 112/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 01. दिलीप कुमार यादव पिता नथुनी यादव उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम बुधनपुरवा थाना कोतवाली बक्सर जिला बक्सर (बिहार)। 02. सिडू खान पिता सफुल्ला खान उम्र 30 साल साकिन ग्राम चोंगाई थाना मुड़ार जिला बक्सर (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, आर० लिखन साहू, गुणेश यादव, किशोर साहू, संदीप यादव, कुलदीप नागवंशी, पुष्कर तिवारी, उमाशंकर जारके की सराहनीय भूमिका रही।