बालोद।बालोद शहर के हृदय स्थल में स्थित पुराना बस के पीछे वन विभाग के पुराने कार्यालय में लगे दो विशाल पेड़ के डंगाल को वन विभाग के कर्मचारी क्रेन लगाकर काटकर अलग कर दिया है। पुराना बस स्टेंड के व्यापारियों के आवेदन पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार को पुराने वन विभाग में लगे एक सिरसा पेड़ और एक नीम पेड़ के डंगाल को काटकर हटाया ताकि किसी भी तरह का कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे। स्थानीय व्यापारियों ने पेड़ को काटने के लिए वन विभाग को आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को कर्मी भेजकर क्रेन के माध्यम से पेड़ के डंगाल को काटकर अलग किया है । पेड़ के डंगाल काटने के कारण यह सड़क घंटों देर तक बंद रहा। लोगों को दूसरे सड़क से होकर आवागमन करना पड़ा।