बालोद। राज्य में कानून व्यवस्था की इससे चिंताजनक स्थिति क्या होगी कि लोग अस्पताल में आकर मारपीट करने तक से गुरेज नहीं करते हैं। इससे लगता है कि असामाजिक तत्वों को न तो पुलिस का खौफ है और न ही इस बात की चिंता कि अस्पताल इलाज के लिए होते हैं न की मारपीट का अखाड़ा। कुछ ऐसा ही वाक्या बालोद जिले के अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ, जहां उपचार के लिए आए तीन लोगो ने डॉक्टर से मारपीट कर अश्लील गाली गलौज कर डाली। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में रविवार की रात्रि को वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने सुर्यकांत शर्मा , प्रवीण चंदेल , सन्नी तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को चंद घंटे के लिए गिरफ्तार कर रिहा कर अर्जुंदा पुलिस ने खानापूर्ति किया है।वही इस मामले को लेकर स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ ने तीनो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर बुधवार को एक दिवसीय अस्पताल बंद व धरना प्रदर्शन करने को लेकर कलेक्टर,एसपी और गुंदरदेही एसडीएम को आवेदन प्रेषित किया है।
मारपीट की घटने को लेकर
पूरे स्टॉप में डर का माहौल
जिलाध्यक्ष धनश्याम पूरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा अस्पताल में परिसर के अंदर डॉक्टर स्टॉफ नर्स वार्ड ब्वॉय व अन्य कर्मचारियों के साथ लगातार हो रहे मारपीट गालीगलौच ऐसे कई घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण पूरे स्टॉफ में डर व भय व्याप्त है जिससे आपातकाल का छोडकर अस्पताल के समस्त स्टॉफ काम करने में असमर्थ है। जिसके कारण समस्त स्टॉफ बुधवार को अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य है।
अपराधियों को तत्काल किया जाए गिरफ्तार
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा में चिकित्सा अधिकारी डॉ लेखराम व वार्ड ब्वॉय मेष कुमार साहू के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने रविवार को समय लगभग 11 बजे के करीब ड्रेसिंग रूम में घुसकर गालीगलौच व डॉक्टर, ड्रेसर के साथ नारपीट की गई। और हमारा ईलाज पहले किया जाये जबकि डॉक्टर के द्वारा नवजात शिशु का ईलाज किया जा रहा था। ऐसी घटनाएं आये दिन हमारे अस्पताल में घटित हो रही है।संघ मांग करता है कि ऐसे घटनाओं को घटित करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। भविष्य में किसी भी प्रकार की बड़ी घटनाएं घटती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।