प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*पांच दिनों के अंदर राशि नही मिलने पर मध्यान भोजन को बंद कर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी*

बालोद।मध्यान भोजन की तीन महीने की राशि देने की मांग को लेकर मंगलवार को बालोद जिला के अन्नपूर्णा माता मध्यान भोजन संघ की महिलाओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जन चौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पांच दिनों के अंदर राशि नही दी गई तो स्कूल में मिलने वाली मध्यान भोजन को बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है। अन्नपूर्णा माता मध्यान भोजन संघ की जिलाध्यक्ष लोमेश्वरी साहू ने बताया कि विगत तीन माह से मध्यान भोजन की राशि नहीं मिलने के कारण मध्यान भोजन के संचालन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।राशि नहीं मिलने से किराना दुकानों में उधारी की राशि बड़ गई है जिसके कारण दुकानदार उधारी में किराना समान नहीं दे रही है जिसके चलते मानसिक रूप से परेशान हो गए है।लोकेश्वरी साहू ने बताया कि मध्यान भोजन की राशि 21 सितंबर तक हमारे खाते में नही डाला गया तो स्व सहायता समूह संघ द्वारा मध्यान भोजन का संचालन बंद कर हड़ताल करने के लिए बाध्य होगे।समूह या प्रधान पाठक को मध्यान भोजन संचालन का कार्य नही दिया जाएगा।जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।जब तक विगत 3 माह की राशि स्व सहायता समूह के खाते में नही डाली जाएगी तब तक मध्यान भोजन का संचालन बंद करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है। ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष लोमेश्वरी साहू,उपाध्यक्ष अंजू राजपूत,सचिव फिरो बाई,कोषाध्यक्ष आशा आर्य,सह सचिव कमलेश्वरी नायक,विशाखा साहू,खोमिन बाई, ओमेशवरी साहू,सुरेंद्र देवांगन, धनसीह नायक सहित अन्य महिलाए शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!