बालोद-जिला मुख्यालय में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री सिध्दि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा गणेश की हवन पूजन के साथ ही महाआरती कर भंडारे का आयोजन किया। यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा रखा गया विशाल भंडारे
पिछले 13 वर्षों से लगातार नया बस स्टैंड गणेश पंडाल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है, इस बार भी 13वें वर्ष में विशाल भंडारा का आयोजन श्री सिध्दि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा आयोजित किया गया है।सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा भी मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी सख्या में दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया गया।गणेश उत्सव पर्व के दौरान चारो और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे सुनाई दे रहे है। यहां जगह जगह बालोद शहर में अलग अलग प्रतिमा स्थापित है । श्री सिध्दि विनायक गणेशोत्सव समिति में प्रमुख रूप से प्रदीप मेनपाल,गग्गी,अमित केल वाणी,मनीष धुर्वे,राजा यादव,पवन यादव,हर्ष लालवानी,लक्की निर्मल्कर,हिमांशु लालवानी,महेंद्र, राजा केलवानी,विक्की गोलवानी,दीपक,मोंटी क्षीरसागर,लोकेश यादव,पुनीत लालवानी,दीपक सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।