बालोद-दो दिनों की बारिश से तांदुला छलकने के कगार पर पहुंच गया है। बुधवार की सुबह से हवा के झोकों से पानी छलक रहा है। बुधवार की सुबह तक तांदुला में 37.10 फीट यानी 94 प्रतिशत पानी का भराव हो चुका था। सिर्फ 01.40 फीट पानी की आवश्यकता है। इसके बाद ओवरफ्लो होगा। देर शाम या गुरुवार सुबह तक तांदुला ओवरफ्लो होने की संभावना है। वही खर खरा जलाशय छलकने लगा है। गोंदली जलाशय में 28.10 फिट जल भराव हो चुका हैं।पर्यटकों को लगातार बारिश से उम्मीद है कि बुधवार की शाम या गुरुवार को सुबह तांदुला छलकने का नजारा अवश्य देखेंगे। तांदुला के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से जिले की जीवनदायिनी तांदुला जलाशय का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों तक रुक-रुककर अच्छी बारिश होने से तांदुला में जल्दी पानी का भराव हुआ है। अभी चारामा, डौंडी, मुल्लेगुड़ा अन्य जंगल क्षेत्रों से बडे़ नाली के माध्यम से पानी जलाशय में पहुंच रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार तांदुला बुधवार की शाम तक छलक जाएगा।
छलकने लगा खरखरा जलाशय
बारिश से खरखरा जलाशय मंगलवार सुबह ओवरफ्लो हो गया। जलाशय की वेस्टवियर से 1 फीट से अधिक पानी छलक रहा है। इस साल पहली बार खरखरा जलाशय छलक रहा है। सुबह से ही खरखरा जलाशय के ओवरफ्लो होने की खबर फैलते ही देखने पर्यटकों की भीड़ लगी रही।बुधवार की सुबह से तांदुला का मनोरम दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। शहर सहित ग्रामीण अंचलों दूसरे जिले के पर्यटक भी यहां पहुंचे थे। हवा के झोकों से तांदुला छलकने का नजारा देखकर पर्यटक उत्साहित हो जाते है। तांदुला का दीदार करने सुबह से शाम तक पर्यटकों की भीड़ रहेगी। इस बार अच्छी बारिश होने से तांदुला में जलभराव हुआ है।