बालोद…. डौंडी ब्लाक के घोटिया गांव में 3 सितंबर को शिक्षक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में बालोद जिले के डौंडी थाने में पूर्व वन मंत्री मो अकबर सहित 3 अन्य लोगो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है .मामले में मृतक शिक्षक ने आत्महत्या से पहले एक पत्र लिखा (सुसाइडल नोट) था।.सुसाइडल के आधार पर मामले में डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत दर्ज किया गया मामला..वहीं 3 अन्य लोगो के खिलाफ डौंडी पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले के अलावा नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है .पूरे मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 से अधिक लोगो से 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा का ठगी किया गया है वही आवेदको की शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले को लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है।
क्या है मामला
पूरे मामले में डौंडी पुलिस के अनुसार पूरा मामला साल 2022 का है जिसमें मृतक शिक्षक देवेंद्र कुमेटी ने अपने रिश्तेदारों से नौकरी दिलाने रुपए मांगे थे। लेकिन नौकरी नहीं लगने पर रिश्तेदारो द्वारा वापस रूपए की मांग की जा रही थी । 14 अगस्त को रिश्तेदारों ने नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी का आवेदन दिया था। रुपए को 25 अगस्त तक वापस करने का समय दिया था। शिकायत में लिखा है कि वन रक्षक भर्ती में नौकरी लगाने रकम ली थी
मृतक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या
मृतक देवेंद्र कुमेटी ने आत्महत्या पहले एक पत्र लिखा जिसमे लिखा कि मेरी मौत के लिए हिरेंद्र नेताम, मदारखान उर्फ सलीम खान, प्रदीप ठाकुर व पूर्व वन मंत्री मोहमद अकबर जिमेदार हैं, जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम से पैसा लिया और उसे वापस नहीं किया। मेरी मौत के बाद पैसा दिलाने का प्रयास लीला राम कोर्राम करेंगे व न्याय दिलाएंगे।