
दुर्ग…..दुर्ग जिले के वरिष्ठ भाजपा नेत्री भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. सरोज पाण्डेय और भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश पाण्डेय के पिता श्याम पाण्डेय का आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को निधन हो गया है। इस घटना से जिले के भाजपाइयों में शोक का लहर है। आपको बतादे पूर्व सांसद सरोज पांडे के पिता पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका उपचार भिलाई के सेक्टर 09 स्थित जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में चल रहा था । जिनका 90 वर्ष की उम्र में आज अचानक निधन हो गया । जिनका अंतिम यात्रा आज दोपहर करीब 02 बजे मैत्री कुंज, रिसाली (भिलाई) स्थित निवास से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी।