बालोद जिले में धर्मांतरण का विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। लगातार हिंदू संगठन और भाजपा से जुड़े लोग हिंदू धर्म को खंडित करने के अभियान को रोकने की कयावद में जुटे हुए है। वही इस बीच एक और मामला सामने आया है पिछले कई सप्ताह तक गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत माहुद में चल रहें अवैध प्रार्थना सभा पर रोक लगाने के बाद रविवार को भाजपा महामंत्री विश्वास गुप्ता, पार्षद नीलेश्वर ठाकुर, ईश्वर देवांगन,।नवीन राजपूत, सूर्यकांत गजेंद्र, पंकज चौधरी, राहुल साहू, ऋषभ शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने अर्जुंदा नगर के समीप ग्राम मनकी पहुंचकर कोटवार के घर में चल रहें हिंदू धर्म को खंडित करने की योजना प्रार्थना सभा का विरोध किया। जहां बाहर से आये राकेश निर्मलकर नामक व्यक्ति निवास जुंगेरा पास्टर के रूप में विगत कई सप्ताह से ही हिंदू आस्था को खंडित करने का काम मनकी सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में कर रहा था। रविवार को ही डौंडीलोहारा के पास कोबा गांव में हिंदू विरोधी कार्यों को अंजाम दिया। जहां हिंदू समाज के विरोध के बाद वह मनकी पहुंच गया और फिर मनकी में भी उसी तरह के कार्यों को अंजाम दे रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही विश्वास गुप्ता व उनके साथी वहां पहुंचकर राकेश निर्मलकार द्वारा हिंदू विरोधी कार्य कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का विरोध किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी कोटवार व उनके परिवार के साथ राकेश निर्मलकर नामक व्यक्ति द्वारा गांव की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने को लेकर असंतोष जताया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान राकेश निर्मलकर ग्रामीणों से वाद विवाद कर गाली गलौच भी करने लगा। जिसके बाद अर्जुंदा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को बढ़ावा देने और गाली गलौच कर ग्रामीणों से बाद वाले व्यक्ति राकेश निर्मलकर पर कागजी कार्यवाही कर थाने ले गई। जानकारी मिलने अनुसार बाहर से आकर ग्रामीण अंचलों में शांति भंग करने के चलते राकेश निर्मलकर के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत धारा 170 की कार्यवाही की गई है। जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया।
प्रभारी मंत्री को दी जाएगी जानकारी-
भाजपा महामंत्री विश्वास गुप्ता ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस सरकार में पिछले 5 वर्षों में ग्रामीण अंचलों में ईसाई मिशनरी सक्रिय हुए है। उन्हें कड़ाई से जवाब देकर यहां से खदेड़ा जाएगा और अपने हिंदू भाइयों को हम अपने से किसी भी शर्त पर अलग होने नहीं देंगे। क्षेत्र में चल रहे हैं इस पूरे धर्मांतरण की जानकारी गृह मंत्री व जिला की प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से भी मिलकर उन्हें दी जाएगी।
मामले अर्जुन्दा थाना प्रभारी मनीष शेन्द्रे,ने बताया कि मनकी में एक व्यक्ति द्वारा वाद विवाद करने की सूचना प्राप्त हुई थी, पूर्व में भी उस व्यक्ति को समझाईश दी गई थी, वो गांव आता था और ग्रामीणों को एकत्रित कर प्रार्थना करने के लिए प्रेरित करता था, कल भी गांव पहुच कोटवार के घर में प्रेरित कर रहा था, सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा समझाइश के बाद भी नही मानने पर वाद विवाद करने लगा, जिसके बाद बीएनएसएस को धारा 170 के तहत कार्यवाही की गई हैं।
,