
बालोद । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद एस. आर .भगत के द्वारा थाना बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर में दरबार लगाया गया जिसमे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी रविशंकर पांडे और थाने में पदस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । इस विशेष दरबार में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना बालोद में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू हुए एवम उनकी समस्याओं का यथासंभव सुलझाने की बात मान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कही गई।थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन,थाना के रजिस्टरों का संधारण , मालखाना,लंबित अपराध,शिकायत, मर्ग , गुम इंसान आदि के शीघ्रातिशीघ्र निकाल पर ध्यान केंद्रित करने तथा पुलिस एवम जनता के बीच मधुर संबंध होने,थाना में सभी स्टाफ को थाना में आने वाले आगंतुकों / रिपोर्टरों से सही एवम मानवीय व्यवहार रखने की हिदायत दी गई ।