बालोद।ग्राहकों की पेट्रोल पम्पों पर कम पेट्रोल-डीजल देने की शिकायतें तो आए दिन आती है, लेकिन विगत दिनों नया बस स्टैंड के पास संतोष पेट्रोल पम्प पर डीजल के साथ पानी मिश्रित कर कार में डालने की शिकायत सामने आई है। कार के मालिक अफजल रिजवी ने अपनी कार में फूल टेक डीजल डलवाने के बाद रानीतराई (जेवरतला) के पास जाने के बाद गाड़ी झटका मारते हुए बंद हो गई और टंकी खाली करने पर लगभग 30 लीटर डीजल में 10 लीटर पानी भरा था।उन्होंने पंप संचालक पर डीजल में मिलावट करने का आरोप लगाया है। अफजल रिजवी ने संतोष एण्ड सन्स पेट्रोल पम्प, के द्वारा डीजल में पानी मिलाकर विक्रय करने पर अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी बालोद को आवेदन दिया है। अफजल रिजवी ने बताया कि अपनी नई कार सेल्टास से अपने आफिस काम से राजनांदगांव जाने के लिए नया बस स्टेंड स्थित संतोष एण्ड सन्स पेट्रोल पम्प में 22 अगस्त की रात्रि को एवं 23 अगस्त को सुबह 6.00 बजे अपने वाहन की डीजल टंकी फूल कराकर राजनांदगांव के लिए निकला था कि रानीतराई (जेवरतला) के पास जाने के बाद गाड़ी झटका मारते हुए बंद हो गई ।जिसे बनवाने के लिए सर्विस सेन्टर रायपुर ले जाकर दिखाने पर बताया गया कि डीजल में पानी मिला हुआ है, डीजल टंकी खाली करने पर लगभग 30 लीटर डीजल में 10 लीटर पानी भरा हुआ था। इस संबंध में सर्विस सेन्टर में मेरे द्वारा वीडियो बनाया गया है। इस संबंध में पेट्रोल पम्प के मैनेजर श्रवण को शिकायत करने पर मालिक से बात कर क्षतिपूर्ति देने की बात कहा गया था, बाद में मालिक के द्वारा मुझे कहा गया कि मैं आंपको कोई क्षतिपूर्ति राशि नहीं दे सकता हूं क्योंकि डिपो से ही डीजल में पानी मिला हुआ सप्लाई हो रहा है। इस प्रकार से उक्त पेट्रोल पम्प मालिक के द्वारा पानी मिला हुआ डीजल बेचकर मेरे साथ धोखाधड़ी किया है, तथा उपयोगी वस्तु डीजल में हानिकारक पदार्थ, पानी मिलाकर मेरे अलावा आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के विपरीत गुणवत्ताहीन वस्तुओं का विक्रय किया है। जिसके कारण से मुझे गंभीर रूप से शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा है।