बालोद। जल जीवन मिशन में कार्य 90 से 95 प्रतिशत पूर्ण होने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर परेशान ठेकेदारों ने 28 अगस्त से बालोद जिले में चल रहे कार्य को बंद करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है। वही भुगतान करने की मांग को लेकर मगलवार को बालोद पीएचई. डी. काट्रेक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम कार्यपालन अधिकारी, पी.एच.ई. विभाग को ज्ञापन सौपा। बालोद पी.एच.ई. डी. काट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शंकर चेनानी ने बताया कि पी.एच.ई. विभाग के द्वारा कराये जा रहे जल जीवन मिशन अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों का करीब 08 माह पूर्व तक की स्थिति में लगभग 90 से 95% कार्य बालोद जिले के प्रायः सभी ठेकेदारों के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग के द्वारा आज तक ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते हम सभी ठेकेदारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं भुगतान नहीं होने से ठेकेदार कर्ज तले दब चुके हैं जिसके चलते आगे कार्य के लिए मजदूरी भुगतान एवं अन्य सामग्रियों के भुगतान के लिए भी राशि की समस्या होने से आगे कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेशानुसार तथा शासन के द्वारा जारी गाईडलाईन के मुताविक ठेकेदारों के द्वारा कई गांवों में कार्य पूर्णता के बाद क्लोरिनेटर मशीन स्थापित की गई थी लेकिन मशीन स्थापना के करीब 06 माह बाद पुनः क्लोरिनेटर मशीन को निकालने का आदेश जारी किया जा रहा है। ऐसे में ठेकेदारों द्वारा मशीन के लिए लाखों रुपए की राशि का भुगतान भी लंबित कर दिया गया है जबकि ठेकेदार विभाग के मापदंड एवं उनके मानकों एक अनुरुप मशीन का क्रय अग्रिम भुगतान के साथ कर चुके हैं। महोदय जी पूर्व में ठेकेदारों के द्वारा उपरोक्त मशीन का सिपेट रिपोर्ट सहित समस्त दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। जिले के बहुत से ठेकेदारों के द्वारा वर्ष 2022 में ही कार्य पूर्ण कर लिया गया है उसका विल भी आज तक विभाग से अप्राप्त है एवं कार्य पूर्णता के 02 वर्ष बाद तक फाइनल बिल भी नहीं बनाये जाने से पोर्टल में कार्य भी अपूर्ण दिया जा रहा है जिससे ठेकेदार और विभाग की छवि धूमिल हो रही है। उपरोक्त मामले में जिले में कार्यरत ठेकेदारों द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष बार-बार निवेदन किया जा चुका है कि कार्य का फाइनल विलिंग एवं भुगतान नहीं होने के कारण कार्य की प्रगति दिखाई नहीं दे रही है लेकिन इसके बाद भी विभागीय अधिकारी पूर्ण हो चुके कायों को भी आज तक पूर्ण न दिखाते हुए ठेकेदारों का भुगतान रोककर रखे हुए हैं।ज्ञात हो कि ठेकेदारों का जो 30% पेमेंट रोका गया है उसे अतिशीघ्र दिलाने की मांग करते हुए हमारे काम की प्रगति आपके द्वारा देखा जा सकता है जब तक हम लोगों का पेमेंट प्राप्त नहीं होगा तो हम लोग कार्य करने में असमर्थ हैं।ठेकेदारों द्वारा कई ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है उस गांव में पानी का स्रोत नहीं होने के कारण कार्य विलंब हो रहा है। अनुबंध के अनुसार ठेकेदारों के द्वारा कार्य किया गया। जितना भी नियम लगाया जा रहा है अनुबंध के अनुरुप नहीं है, उच्च अधिकारियों के द्वारा जो नियम लगाया गया है उस नियम को हटाकर सरलीकरण नहीं किया जाता है तो समस्त ठेकेदारों द्वारा 28 अगस्त से बालोद जिले के समस्त ठेकेदार द्वारा कार्य बंद करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है।इस दौरान जिला अध्यक्ष शंकर चैनानी,दाऊद खान, रफीक ख़ान उमा मंत्री, मोहन शर्मा, रवि जायसवाल विशाल जैन, केश कुमार साहू सहित बड़ी सख्या में बालोद जिले के ठेकेदार शामिल रहे।
- Home
- जल जीवन मिशन में कार्य को बंद करने की चेतावनी…ठेकेदारों ने 28 अगस्त से बालोद जिले में चल रहे कार्य को बंद करने की दी चेतावनी