
बालोद -बालोद जिले में पिछले कुछ दिनो में मौसम के बदलाव के बाद जहां मौसमी बीमारियों में इजाफा देखने को मिला है वही जिले के सर्वाधिक आबादी वाला शहर दल्लीराजहर में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मामले पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर ने बताया की दल्लीराजहरा के वार्ड 04 में रहने वाली 66 वर्षीय पीड़ित महिला का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनो से खराब था तथा उम्रदराज होने के कारण उन्हें एम्स भेजा गया जहां पर जांच के बाद स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट आई है वही मामले में पीड़ित महिला का किसी अन्य प्रदेश या बाहर जाने का कोई हिस्ट्री भी नही है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़िता के घर के आसपास रहने वालो की भी जांच की है । लेकिन मामले में किसी भी व्यक्ति में फिलहाल इस तरह के बीमारी के लक्षण नहीं मिलने की भी बात कही जा रही है। वही दूसरी तरफ दल्लीराजहरा में इस वक्त डेंगू का भी कहर जारी है इस पूरे मामले पर भी ब्लाक चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर ने प्रदेशरुचि से चर्चा करते हुए बताए कि दल्लीराजहरा में वर्तमान में करीब 17 के आसपास डेंगू के मामले सामने आ चुके है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला स्थानीय बीएसपी प्रबंधन के साथ मिलकर शहर के हर घर के आसपास दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगो को पानी को उबालकर पीने तथा घरों में मच्छरदानी लगातार सोने के लिए भी जागरूक भी किया जा रहा है।