प्रदेश रूचि

जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर कार से 21 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बालोद।जिले के थाना पुरूर क्षेत्र के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर एक सिल्वर रंग की कार से 21 किलो गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 01 लाख रूपए आंकी गई है। वहीं, गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का कार कमांक GJ-3-AB-4004 किमत 01 लाख एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 21 किलोग्राम 2 लाख 10 हजार एव आरोपी के कब्जे से एक काले रंग के पर्स में नगदी रकम 600 रूपये एवं आधार कार्ड व ड्रायवींग लायसेंस। वाहन सहित कुल 3 लाख 10 हजार 600 रूपये को भी जब्त किया गया।अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी अधिकारी रूपेश्वर राम भगत के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने सफलता हासिल की गई।पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था। कि 22 अगस्त को मुखबीर मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सिल्वर रंग की वाहन कार कमांक GJ-3-AB-4004 जिसमें एक व्यक्ति सवार हैं जो अपनी वाहन अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ हैं जिसे मलकानगिरी (उड़ीसा), कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहें हैं की सुचना पर सउनि० रूपेश्वर राम भगत के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर पहुंचकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक सिल्वर रंग की वाहन कार कमांक GJ-3-AB- 4004 आया जो पुलिस एवं पुलिस के वाहन को देखकर अपने वाहन को तेजगति से धमतरी की ओर भगाने लगा। जिसका पीछा करते हुए आये तो उक्त वाहन एक सिलवर रंग की कार कमांक GJ-3-AB-4004 ग्राम चिटौद हाईवे ढाबा के पीछे नर्सरी के पास मिट्टी की मेड के उपर चढ़कर नर्सरी में लगे पेड में टकराकर क्षतिग्रस्त हालत में पढ़ा मिला। एवं कार चला रहा व्यक्ति एक्सीडेन्ट होने से कार चला रहा व्यक्ति को चोंट आने से कार से उतरकर भाग नही पाया। जिसे कार से नीचे उतार कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सहदेब कर पिता नंदागोपाल कर उम्र 28 साल निवासी जयनगर एम वी 42 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (उडीसा) का रहने वाला बताया एवं उक्त वाहन कार कमांक GJ-3-AB-4004 की तलाशी लेने पर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की मे 06 पैकेट, ड्रायवर सीट के नीचे 02 पैकटे एवं ड्रायवर के बाजू सीट के नीचे 02 पैकेट एवं बोनट के बाजू में 02 पैकेट, खाखी रंग के टेप से लिप्टा हुआ कुल 12 पैकेट छोटे बड़े आकार में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 21 कि०ग्रा० किमती 2,10,000/रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किमती 1,00,000/रू व आरापीं के कब्जे से 600 रु० नगद व आधार कार्ड ड्रायवींग लायसेंस वाहन सहित कुल जुमला 3,10,600/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 105/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 1. सहदेब कर पिता नंदागोपाल कर उम्र 28 साल निवासी जयनगर एम वी 42 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (उडीसा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी अधिकारी, सउनि रूपेश्वर राम भगत, आर० संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर जारके, धर्मेन्द्र टाण्डेकर, पुष्कर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!