प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


एक पेड़ मां के नाम पर वन विभाग और प्रशानिक अमला ने किया वृहद रूप से वृक्षारोपण…कलेक्टर सहित ये अधिकारी रहे मौजूद

बालोद।बालोद वनमंडल अंतर्गत पर्यावरण पार्क जुर्री में प्रधानमंत्री भारत सरकार के आव्हान एवं जिला प्रशासन एवं बालोद वनमंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से डोडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया विधायक,बालोद विधायक संगीता सिन्हा ,गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ,पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग यशवंत जैन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष मिथलेश नुरूटी,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्ण कांत पवार,जिला काग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर,पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया,जिला वन समिति जिला पंचायत ,जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू ,जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे अमित चोपड़ा, कल्याण साहू, प्रेमा साहू, मोनू जैन, विनोद कौशिक , पी आर ओ जिला प्रशासन बालोद की ओर से कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल,पुलिस अधीक्षक एस आर भगत,जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिभा ठाकरे,अपर कलेक्टर कौशिक,तहसीलदार बालोद , महेश्वरी, वन विभाग से , डिम्पी बैस एस डी ओ बालोद,जे एल सिंहा एस डी ओ दल्ली राजहरा सहित अधिकांश जनप्रतिनिधि एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,विभाग की ओर से एस डी ओ बालोद , डिम्पी बैस,एस डी ओ दल्ली राजहरा जे एल सिन्हा, मूलचंद शर्मा उड़नदस्ता प्रभारी, किशोर साहू वनपरिक्षेत्र अधिकारी डौंडिलोहारा,जीवन भोंडेकर परिक्षेत्र अधिकारी डौंडी, रामनाथ टेकाम परिक्षेत्र अधिकारी बालोद, हेमलता उइके परिक्षेत्र अधिकारी गुरुर, आर पी मंडावी काष्ठागार अधिकारी बालोद, सुजीत रंगारी उप वनक्षेत्रपाल सहित अधिकाधिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों से पौधा रोपण कार्यक्रम कराया गया,पश्चात अतिथियों को मंचस्थ किया गया,जहां डिम्पी बैस एस डी ओ बालोद द्वारा कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ,एवं पुलिस अधिक्षक का बुके भेंटकर स्वागत किया गया,! मंचस्थ अतिथियों का जे एल सिन्हा एस डी ओ दल्ली राजहरा द्वारा स्वागत किया गया।

प्रथम उदबोधन में डिम्पी बैस द्वारा कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी गयी तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा पर्यावरण के उचित संतुलन हेतु वृक्षारोपण वृहद रूप से रखने आह्वान किया।

उदबोधन में पवन साहू,राकेश यादव,विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा उचित स्थान पर वृक्षारोपण कराने एवं विभाग की पर्यावरण पार्क में विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की प्रसंशा की गई।मंच संचालन मूलचंद शर्मा एवं आभार प्रदर्शन जे एल सिंहा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!