बालोद-बालोद जिले में मौसम पूरी तरह से बदल चूका हैं ।जिले में पिछले 15 दिनों से बारिश नही होने एव तेज धुप होने से किसान बारिश को लेकर काफी चिंतित होने लगे थे। किसानों और जिले के तीनो विधायको द्वारासिंचाई के लिए पानी की लगातार उठ रही मांग के बाद तांदुला जल संसाधन विभाग बालोद ने तांदुला जलाशय से 15 क्यूसेक, गोदली जलाशय से 150 क्यूसेक, खरखरा जलाशय से 300 क्यूसेक,मटियामोती जलाशय से 250 क्यूसेक पानी छोड़ दिया है।
बता दे की जिले में पिछले 15 दिनों बारिश नही हुई है जिसके चलते खेत पूरी तरह से सूख चुके थे।किसानों की मांग पर आज कलेक्टोरेट में जल उपभोक्ता समिति की बैठक रखी गई।
जिसमे जिले तीनो विधायको ,कलेक्टर और जल संसाधन विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में किसानों की मांग पर सिंचाई के लिए जिले के तांदुला जलाशय, गोंदली जलाशय, खर खरा जलाशय और मटिया मोती से आज पानी छोड़ा गया है।बता दे की बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए किसानों ने तांदुला जलाशय, गोदली जलाशय,खरखरा जलाशय, मटियामोती जलाश्य से पानी छोड़ने की मांग की थी।
बीते दिनों इस संबंध में बालोद, गुंडरदेही व डोडी लोहारा क्षेत्र के किसानों ने अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा था। इसमें किसानों ने बताया था कि कई जगहों पर पानी नहीं होने के कारण खेतो में पानी सुख गया है इसके चलते पानी छोड़े जाने की मांग की गई थी। इसी को देखते हुए तांदुला जलाशय से पानी छोड़ा गया है।