बालोद।जिले के कोरगुड़ा में स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से 4 बच्चे धायल हो गए थे।जिसको लेकर बुधवार को प्रदेश के विश्वनीय वेवपोर्ट्ल में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशन के बाद जिला शिक्षा विभाग हरकत में आया और जिला शिक्षा अधिकारी ने कोरगुड़ा स्कूल के प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक केंद्र दुधली के संकुल समन्वयक को निलंबित किया है।बता दे कि प्रदेश रुचि वेबपोर्टल द्वारा जनहीत मामले को लेकर खबर के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता हैं।
कोरगुड़ा स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से बच्चो के घायल मामले पर जिला शिक्षा विभाग की ने बड़ी कार्यवाही कार्यवाही किया है।मामले में कोरगुड़ा स्कूल के प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक केंद्र दुधली के संकुल समन्वयक को निलंबित किया गया निलंबन के बाद शिक्षक और संकुल समन्वयक को डीईओ कार्यालय अटैच किया गया है।मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बतादे कोरगुड़ा में स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से 4 बच्चे धायल हुए थे ।जिनका इलाज अब भी बालोद जिला अस्पताल में जारी है।मामले की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया अस्पताल पहुंचकर कलेक्टर से मामले में दोषियों पर की थी कार्यवाही की मांग की थी।
👇👇👇👇👇👇