प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को अशांत करने वाले शाजिशकर्ताओ पर हो कड़ी कार्यवाही: डॉ जैन

बालोद।छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव में दुकानों को बंद कराने जैन समाज के व्यापारियों के साथ हुए अभद्रता एवं जैन समाज के मंदिरों तथा दुकानों के सामने मुर्गा एवं बकरा काटने की धमकी देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग बालोद जिले के जैन समाज ने की है। जैन श्री संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि छग का वातावरण शांत और सौहाद्रपूर्ण है यहां सभी एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा तत्त्पर रहते हैं ऐसे प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व के लोग अपने पद के घमंड में किसी अन्य समाज और धर्म पर बिना सोंचे समझे टिप्पणी और अभद्रता करते हैं ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिनके कारण सौहार्द्रता सामाजिक एकता प्रदूषित होती है जैन समाज के लोग व्यापार के साथ साथ सहयोग सेवा और समपर्ण में भी आगे रहते हैं ऐसे में जैन समाज के लोगो के साथ कुंठित मानसिकता वाले लोग अभद्रता कर बैठते हैं जो कि गलत और न्यायोचित नही है किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म सम्प्रदाय या पूजा स्थान को लेकर किसी तरह की कोई टिप्पणी करने से पहले सोंचना चाहिए छत्तीसगढ़ में सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग मिलजुलकर रहते हैं डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष की हरकत पर कठोर कार्यवाही होना चाहिए हीरा निषाद की टिप्पणी पर जैन श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य खेतमल श्रीश्रीमाल भिखमचन्द सांखला कंवरलाल ढ़ेलडिया शंकरलाल श्रीश्रीमाल मूलचंद चोपड़ा कुंदनमल जैन गुलाबचंद नाहटा बाबू लाल ढ़ेलडिया यशवंत जैन सचिव मोहन नाहटा सुभाष ढ़ेलडिया दानमल जैन मनोहर नाहटा ताराचंद सांखला राजेश टाटिया चेतन ढ़ेलडिया विनोद जैन पार्षद सुनील रतनबोहरा धीरेंद्र बाघमार देवेन्द्र नाहटा सहित समाज के सभी लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया है।

 

डोंडी जैन समाज के सदस्यों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

 

डोंडी जैन समाज के सदस्यों ने तहसीलदार हिंसा राम नायक को एसडीएम के नाम का ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन में बताया की आज प्रात: 9.00 बजे के आस पास एसटीएससी द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान डोंगरगांव नगर में नगर पंचायत डोंगरगांव के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा खुले हुए दुकानों में जाकर यह कहने लगे कि तुम लोगों के दुकानों एवं मंदिरों में बकरा मुर्गा कटवा कर फेंकवा दूंगा तथा यह भी कहा कि तुम लोगों के महावीर जयंती के समय मांस-मदिरा दुकान खोलवाउंगा तथा यह भी धमकी दिया कि तुम लोगों को जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सार्वजनिक रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा जैन समाज के देवताओं एवं पारंपरिक त्यौहारों पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग सकल जैन समाज डोंगरगांव द्वारा की जा रही है। जिसका श्री स्थानक वासी जैन श्री संघ डौंडी द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है। उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से सकल जैन समाज आक्रोशित एवं आहत है। तत्काल कार्यवाही नहीं होने की दशा में पूरे प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की जावेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। उक्त मोके पर समाज के अध्यक्ष सुभाष ढेलडिया,उत्तम लोढ़ा, पुनम कोठारी, राजेंद्र पिन्टू नाहर,मांगी लाल जैन,लाल चंद सांचेती, संतोष ढेलडिया, सोनू बाघमार, तरुण अजय बाघमार, रुपेश ढेलडिया, तेजस जैन सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!