प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*एटीएम एक्सचेंज गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार…..एटीएम मशीन से पैसा निकालने के मदद के नाम पर करते थे ठगी*

बालोद। बालोद जिले में पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग का भांडाफोड़ करते हुए 3 मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया है।बालोद पुलिस ने इन शातिर ठगों के पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, नकदी समेत मोबाइल,एटीएम स्वीप मशीन बरामद किए है. बालोद पुलिस के मुताबिक, यह ठग इतने शातिर है कि लोगों की मदद करने के बहाने पलक झपकते एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर लेते थे, जब तक पीड़ितों को ठगी का पता लगता  तब तक ये शातिर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते थे।

 

 

बालोद जिले के अलग अलग थाने में ठगी के मामले आने के बाद पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग दुर्ग रेंज दुर्ग व पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देषन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अषोक जोषी एवं एसडीओपी देवांष सिंह राठौर के नेतृत्व पर्यवेक्षण में थाना बालोद प्रभारी रविषंकर पाण्डेय के द्वारा तत्काल दो विशेष टीम बनाकर गुण्डरदेही धमतरी रोड की ओर स.उ.नि दुलारूराम भांडेकर की टीम व स.उ.नि देवनाथ ठाकुर की टीम को धमतरी की ओर रवाना किया गया। रवाना हुई टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज देखते आगे बढ़ रहे थे जो संदेही आरोपियों की धमतरी की ओर जाना पता चलने पर धमतरी तक पुलिस थाना प्रभारियों को मिली फूटेज को भेजा गया व धमतरी की ओर रवाना इस दौरान 12 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिला की पुरूर बस स्टैण्ड के पास तीन लोग एटीएम के आसपास देख रहे दो तीन एटीएम के पास जा जाकर रेकी कर रहे है साथ में थैला रखे है कि सूचना पर तत्काल दोनो टीम थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जाकर घेराबंदी कर पकड़ी गई। पकड़े गये आरोपियों में जसप्रीत सिंह गुजराल पिता धरमपाल सिंह गुजराल जाति सिक्ख उम्र 42 वर्ष फ्लैट ई 501 अपर्णा अपार्टमेंट मौजा सुनारी थाना सिकन्दरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश , शंकर सिंह चौहान पिता बिरेन्द्र सिंह चौहान जाति ठाकुर उम्र 37 वर्ष धौलपुर थाना केातवाली धौलपुर राजस्थान व राजा वर्मा पिता दिनेश चंद वर्मा जाति लोधी उम्र 39 हाउस नं. 1113 द्वारका नगर वार्ड जबलपुर को पुछताछ करने पर बताये कि तीनो एक दो वर्ष आपस में संपर्क होने से तीनो एटीएम बदली कर ठगी करने का प्लान बनाये थे, और छत्तीसगढ़ मोटर सायकल क्रमांक यूपी 80 डी.क्यू 1235 से आकर तीनोे मिलकर एटीएम बदली कर लोगो के पैसा निकालने का काम करते है। और आगे जाकर पैसा निकाल लेते है। तीनो मिलकर बालोद, कवर्धा, राजनांदगांव, सरगुजा, कोरबा, दुर्ग, बेमेतरा, जिलों में भी जाकर 03-04 बार एटीएम एक्सचेंज कर फ्राड कर चुके है। कई लोगो को अपना एटीएम एक्सचेंज फ्राड कर षिकार कर चुके है। आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

 

 

केस 01

 

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी असाडू राम दुग्गा पिता जयलाल दुग्गा वार्ड क्रमांक-15 भानुप्रतापपुर जिला कांकेर (छ.ग.) द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि 08अगस्त को लगभग 01ः00 से 01ः30 बजे के बीच इनकी बेटी सविता मरकाम खाता नम्बर 42730024609 के ए.टी.एम. कार्ड से पैसा निकालने यूको बैंक का ए.टी.एम लेकर गया था, ए.टी.एम. से 6000 रू निकालने के समय बिजली चले जाने से ए.टी.एम बंद हो गया और कार्ड फंस गया, तभी दो अनजान व्यक्ति द्वारा मदद करने के नाम से ए.टी.एम. कार्ड को बदलकर किसी अंजान महिला मालती सुरेष यादव एटीएम कार्ड नम्बर 4591560339662074 को देकर एटीएम से करहीभदर ग्रामीण बैंक से 26 हजार रुपए आहरण किया गया था।

 

 

केस 02

 

प्रार्थी दीपक कुमार करपाल पिता अमरसिंह करपाल उम्र 34 वर्ष सुवरबोड़ थाना व जिला बालोद द्वारा लिखित आवेदन दिया था की 12 मई को मेरी बुआ नीर बाई भुआर्य का स्वास्थ खराब होने से उपचार हेतु पैसो की आवश्यकता होने पर बुआ ने एटीएम से पैसा निकालने बोला तब मै करीबन 06ः00 बजे बस स्टैण्ड के सामने पुरूषोत्तम पेट्रोल पंप स्थित पंजाब नेषनल बैंक एटीएम से पैसा निकालने गया था, एटीएम में थोड़ा सर्वर प्राब्लम होने के कारण एटीएम से पैसा नही निकल रहा था उसी समय दो व्यक्ति एटीएम में प्रवेश किया उसमें से एक व्यक्ति ने मै पैसा निकाल देता हूं। करके मेरे एटीएम को मशीन से निकाल लिया, फिर पैसा निकालने लिए एटीएम को पुनः मशीन में डाला और सर्वर बोलकर निकल गया, मै पैसा निकालने का प्रयास किया किन्तु पैसा नही निकला, मै अपने बुआ को एटीएम वापस किया और घर सुवरबोड़ चला गया, दूसरे दिन 13 मई को मेरी बुआ नीर बाई मुझे फोनकर बतायी कि मेरे खाते से चार किस्तो में 32000 रू का आहरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!