बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम चीचलगोंदी के कलीराम पारकर और ग्राम रौना के रेखलाल प्रजापति द्वारा नेवारी कला और चारआमा के रेत खदान का ठेकेदार होने का झांसा देकर कमल किशोर सिन्हा से रेत गिराने के एवज में 4 लाख 50 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है। ठगो के द्वारा केवल एक हाईवा रेत गिराकर एडवांस के रूप में लिए 4 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिया। प्रार्थी नवागांव (डुडेरा) निवासी कमल किशोर सिन्हा ने कलीराम पारकर व रेखलाल प्रजापति के खिलाफ अर्जुन्दा थाने में लिखित शिकायत किया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोनो के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। कमल किशोर सिन्हा ने पुलिस को बताया कि बिल्डिंग मटेरियल के सप्लाई का काम कर रहा था। 15 जनवरी 2024 को मेरी मुलाकात ग्राम चीचलगोंदी के कलीराम पारकर और ग्राम रौना का रेखलाल प्रजापति के साथ बस स्टैण्ड के पास स्थित लवली हटल में हुआ था जिन्होने रेत की खदान नेवारीकला जिला बालोद और चारामा,तेलगुड कांकेर में होना बताया। हम तुम्हे कम कीमत में रेत सप्लाई करने की बाते कही जिस पर मेरे द्वारा कितना रूपये हाईवा पडेगा पुछा तो कलीराम पारकर ने 8 हजार रूपये प्रति हाईवा और गाडी का भाडा अलग लगेगा बताया । तब मैंने 100 हाईवा रेत मुझे उपलब्ध कराने के लिए बोला।जिस पर कलीराम पारकर और रेखलाल प्रजापति ने एडवांश पैसा मांगा। तब मैंने 01 फरवरी 2024 को बाजार चौंक अर्जुन्दा में कलीराम पारकर को 01 लाख 10 हजार रूपये नगद रेखलाल प्रजापति, सुरेन्द्र कुमार मंडावी, टोमन साहु के सामने दिया था।वही 3 लाख 20 हजार रूपय रेखलाल प्रजापति को फोन पे से करवाया है। कुल 4 लाख 30 हजार रूपय कलीराम पारकर व उनके साहयोगी रेखलाल दोनो पार्टनर बताकर मुझसे यह राशि लिया है। जिसमें एक हाईवा मुरकाभाट में डालके बाकि रेत डालने पर गुमराह कर रहा है। एवं पैसा वापस मांगने पर फोन नहीं उठा रहा है। कुल 120 हाईवा का आर्डर दिया गया है,. जिसमें 54 गाडी का पेमेंट हो चुका है।