प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*प्रदेशरुचि लगातार:- गुंडरदेही में पुलिस के लिए चुनौती बना चोरी की घटनाएं…स्थानीय दुकानों के बाद चोरों ने अब भाजपा नेता के घर बोला धावा…*

बालोद।जिले के गुण्डरदेही शहर में लगातार चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं से लोग काफी भयभीत है। खुफिया तरीके से बार-बार चोरी की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। गुण्डरदेही शहर में बीते 15 दिनों में चोरी की तीसरी घटना है। सबसे पहले चोर ने 18 जुलाई ऋषि ज्वेलर्स में चोरी की। इसके बाद 27 जुलाई को धमतरी चौक पर स्थित तीन दुकानों में एक साथ चोरी हुई। अब भाजपा नेता रविंद्र त्रिपाठी के घर के चैनल गेट को तोड़कर घर में रखे नगदी 70 हजार रुपए चोरी की घटना ने फिर से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है।

आपको बतादे इस मामले को लेकर प्रदेश रुचि पहले भी ये खबर अपने पोर्टल में लगा चुकी है…

*गुण्डरदेही में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद …..पिछले एक महीने से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं*

हर बार पुलिस चोरों तक पहुंचने का आश्वासन तो देती है परंतु कुछ ही दिन बीतने के बाद चोरी की नयी घटना सामने आ जा रही है।शुक्रवार को चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत मौके पर पहुंचे। शहर में चोरों का लगातार मनोबल बढ़ता जा रहा है। बंद दुकानें और धरो में चोरों के निशाने पर हैं। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। अज्ञात चोर भाजपा नेता के घर में घुसकर करीब 70 हजार नगद रुपए चुरा ले गए। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच की है। बीते 15 दिनों में चोरी की तीसरी घटना है। सबसे पहले चोर ने 18 जुलाई ऋषि ज्वेलर्स में चोरी की। इसके बाद 27 जुलाई को धमतरी चौक पर स्थित तीन दुकानों में एक साथ चोरी हुई। अब भाजपा नेता रविंद्र त्रिपाठी के घर के चैनल गेट को तोड़कर घर में रखे नगदी 70 हजार रुपए चोरी कर लिया। लगातार चोरी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगरवासी एवं व्यापारी पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग टीम पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रार्थी रविंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चोर घर के पीछे से चैनल गेट का ताला को तोड़कर घर में प्रवेश किया। जिस रूम में नगदी और सामान रखा हुआ था, उस रूम में उनकी माता सोई थी। चोर जिस समय रूम में घुसा, उनकी माता जग रही थी। चोर के डर के कारण कुछ बोल नहीं पाई। वह कुछ बोलती तो अनहोनी होने की आशंका थी। चोरी के बाद चोर ने घर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया था। चोर के जाने के बाद उनकी माता की आवाज सुनकर सभी लोग इकट्ठा हुए। पुलिस को सूचना दी गई।नगर चर्चा है कि सभी चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कहीं ना कहीं एक ग्रुप है। जो पहले रेकी करते है और रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोर चोरी करने से पहले दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की दिशा को पलट देते हैं। सीसीटीवी के वायर काट देते हैं। शुक्रवार को चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत मौके पर पहुंचे। साइबर सेल एवं डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है।व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन जैन, सौरभ जैन, चेतन साहू, सुरेश सोनी, सौरभ चोपड़ा, अमित जैन, गणेश गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन, अश्वनी यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र त्रिपाठी, राजू विरवानी सोहन सोनी ने पुलिस अधीक्षक एसआर भगत से मिलकर चोरी पर चर्चा की।पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत ने कहा कि पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा। सीसी कैमरा के फुटेज के माध्यम से जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!