
बालोद – बालोद जिले बालोद राजनांदगांव मार्ग पर मालीघोरी और तरौद की बीच एक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गए। इस सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए।वही सभी घायलों को निजी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बालोद लाया गया प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को समुचित उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया । वहीं अन्य तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है
प्राप्त जानकारी अनुसार बालोद से अपने गृह ग्राम डारागांव जा रहे लालचन्द ठाकुर ,गोपी साहू ,सोनू साहू तीनो एक ही मोटरसाइकिल में सवार थे वही लोहारा से बालोद की ओर आ रहे नंदेश्वर , (अरजपुरी), गैंद सिंह (खैरकट्टा),कैलाश (डोंडी लोहारा) ये तीनों भी एक ही मोटर साइकिल में सवार थे । जुझारा नाला के पास दोनो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गए जिसमे सभी घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगो ने निजी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बालोद लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल तीन लोगों लालचन्द ठाकुर, गोपी साहू, कैलाश को उचित इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।