प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*मारपीट के मामले में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित 5 लोगों के खिलाफ गुरूर थाने में अपराध दर्ज*

बालोद। गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम परसुली निवासी विनोद नेताम से मारपीट मामले में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित 5 लोगों के खिलाफ गुरूर थाने में धारा 191 (2), 296, 115 (2), 351(2) (3), 140 (3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।विनोद नेताम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को करीब 11 बजे अपने साथी अमित मंडावी के साथ गुरूर आया और सौराष्ट्र मिष्ठान भंडार में नाश्ता कर रहा था तभी सुमित राजपुत और तुलेश सिन्हा आये और मुझे जबरदस्ती पूर्वक अपने कार में बिठाकर पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा के कार्यालय में ले गया जहां पर भैय्याराम सिन्हा, ओंकार महमल्ला और साजन पटेल और अन्य लोगों ने जान लेवा हमला किया है , विधायक भैय्याराम सिन्हा के कार्यालय में भैय्याराम सिन्हा ने मुझे जाति सूचक गाली देते हुए कहां की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे खिलाफ खबर लिखने की मै तेरे घर गया था तेरी बीवी बच्चों को बोलकर आया हूं कि तु आज जिंदा घर वापस नहीं आयेगा , घटना के दौरान मेरा मोबाईल और पैसे को भैय्याराम सिन्हा छिन लिया है । मै जान बचाकर गुरूर थाना आया जिसके बाद मुझे डाक्टरी जांच के लिये हास्पीटल ले गया जहां पर मै बाथरूम गया था वहां फिर से 02 लोग आये और बाथरूम में मेरे साथ फिर मारपीट करते हुए मेरे कपड़ा फाड़ दिया मामले में मै थाना प्रभारी से निवेदन करता हूं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानुनी कार्यवाही किया जाय ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!