बालोद अंचल में लगातार बारिशों के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है जहा कई जगहों पर नदी नाले उफान पर है वही अब लोगो के घरों में बारिश का पानी घुसने से आम जनजीवन पर इसका सीधा असर पड़ने लगा है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया बालोद जिले के गुरुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम दुपचेरा मे अत्यधिक वर्षा और पानी निकाशी गटर मे जल संरक्षण के लिए बनाये गए सोखता गड्ढा बनाए गये थे वही गांव में लगातार बारिश के बाद पानी के अत्यधिक बहाव के कारण पानी घर में घुस गया था। मामले की जानकारी होने पर भाजपा नेता अजेंद्रा साहू प्रभावित परिवार से मुलाकात कर हाल चाल जाना और इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद घर के सामने बने सोखता दिवाल को डेढ़ फिट तोड़ने पर सहमति बनाई गई है जिससे की गाव की गली में जल भराव ज्यादा ना हो और आम जनता को तकलीफ का सामना करना ना पड़े । साथ ही पीड़ित परिवार जो कि घर पर जलभराव के चलते पंचायत भवन पर रहने को मजबूर था उस परिवार को पानी का स्तर कम होने पर घर पर वापस लाया गया तथा परिवार को किसी भी तरह की परेशानी पर उनके मदद के लिए आश्वस्त किया गया ।
- Home
- *लगातार बारिश के चलते ग्रामीण के घर में घुसा पानी..भाजपा नेता मौके पर पहुंच दिया मदद का आश्वासन*