प्रदेश रूचि

बालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजनभाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम… कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी… सुशील आनंद


*61 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार….*

बालोद।जिले के थाना पुरूर ने 61 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 6 लाख 13 हजार रूपए आंकी गई है। वहीं, गांजा तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की लाल रंग का महेन्द्रा ट्रेक्टर को भी जब्त किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ गां अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ की मंगलवार को 4 बजे मुखबिर द्वारा मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि एक लाल रंग की बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रेक्टर जिसमें दो व्यक्ति सवार है जो अपनी ट्रेक्टर ट्राली में चेम्बर बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर जगदलपुर कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये, थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा अपनी टीम के साथ ग्राम मरकाटोला कैम्प के पास एन.एच.30 पर रवाना होकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक लाल रंग की बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रेक्टर जिसमें दो व्यक्ति सवार होकर आया जिसे ईशारा कर रोका गया जो अपने वाहन को रोककर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना शेर सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 35 साल, साकिन ठिकरिया चाना रूदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान), अजय सिंग पिता लक्ष्मण सिंग उम्र 20 साल, साकिन नारौली, थाना रुदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान) बताया वाहन बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रेक्टर की ट्राली का चेकिंग करने पर कुल मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 61.300 कि०ग्रा० किमती 6,13,000/रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महेन्द्रा ट्रेक्टर किमती 8,00,000/रू व आरापीं के कब्जे से 490/रू० नगद व अन्य दस्तावेज कुल जुमला 14,13,490/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 94/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 1. शेरसिंग एवं 2. अजय सिंग निवासी भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, प्र०आर०, अनंत सोनी, आरक्षक थनेन्द्र देवांगन, सुरेश पटेल, विवेक सिन्हा, महेन्द्र जैन, छोटू सोनकर, संदीप यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!