प्रदेश रूचि

बालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजनभाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम… कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी… सुशील आनंद


*यूपी और छग के कई जिलों में ठगी और धोखेधड़ी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश बालोद पुलिस के हत्थे चढ़े…..इस मामले में दर्ज था मामला*

बालोद : जिले के डोंडीलोहरा में एटीएम बदलकर एक महिला से धोखाधड़ी और उनके रुपए निकालने वाले दो जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बनाते हुवे उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लेता था।

एटीएम बदलने से पहले आरोपी उनका एटीएम का पिन कोर्ड भी पता कर लेता था, जिससे आसानी से लोगों के एटीएम के रुपए निकाल लेता था। पुलिस आरोपी के पीछे थी और उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त सफेद कलर की स्विफ्ट कार, 03 नग मोबाइल,25 नग एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक,चेकबुक, ठगी की नगदी रकम 18000 रुपए , 02 नग सोने का चैन , 03 नग सोने का अंगूठी कुल कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि डौण्डीलोहारा थाना में प्रार्थी नेमीचंद साहू पिता दानी लाल साहू उम्र 21 साल ग्राम धनगांव के द्वारा 08 जुलाई को थाना में लिखित शिकायत किया था की 06 जुलाई को अपने माता चित्ररेखा बाई के एसबीआई बैंक शाखा डौण्डीलोहारा के खाता से एटीएम कार्ड से बैलेस चेक करने डौण्डीलोहारा आया था। इंडिया वन एटीएम के कमरा के अंदर प्रार्थी अपने एटीएम से पैसा चेक रहा था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके साइड में खड़ा था जो ऐसा रकम नहीं निकालते है नही तो तुम्हारा पूरा रकम निकल जाएगा कहकर बोलने के बाद उसके एटीएम कार्ड को मांग लिया और उसके एटीएम कार्ड को बदली कर अपने पास रखे एटीएम को उसे देकर वह अपने चार पहिया वाहन से चला गया। एटीएम को कब बदली किया उसे पता नहीं चला बाद में उसे उसके मोबाईल नंबर में पैसा दुसरे व्यक्ति के द्वारा निकालने का मैसेज आने पर मुझे पता चला जो उसके मां का खाता से अलग-अलग 6 बार रकम निकाला गया है कुल जुमला रकम 75009 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर रकम निकाल लिया है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवम उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  नवनीत कौर के प्रवेक्षण में थाना डोंडीलोहारा एवम साइबर सेल बालोद से टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया था ।टीम द्वारा घटना स्थल जाकर वहा आसपास दुकान दारों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर अज्ञात आरोपी द्वारा ब्लैक कलर के टी शर्ट में इंडिया एटीएम मशीन डोंडिलोहारा में प्रार्थी के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था जिसे प्राप्त कर लोहारा रोड पर लगे सीसीटीवी को त्रिनयन एप के मदद से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को देख उसका बारीकी से एनालिसिस कर संदिग्ध कार को चिन्हांकित कर प्रार्थी के बैंक डिटेल जिसमे रकम किन किन एटीएम से निकाला गया है की जानकारी तत्काल बैंक से प्राप्त कर देवरी के एसबीआई एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदिग्ध कार का जहा जहां से गया है उसका सीसीटीवी फुटेज को देखने पर राजनांदगांव तरफ जाना और बैंक डिटेल से बम्लेश्वरी पेट्रोल पंप से एटीएम स्वाइप कर रकम निकालने की जानकारी होने से संदिग्ध कार को फॉलो किया गया । कल रात्रि मुखबिर से सूचना मिला की एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार बालोद से लोहारा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी जिसे थाना प्रभारी डोंडी लोहारा स्टाफ और साइबर सेल टीम बालोद द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर रोका गया जिसे पूछने पर दुर्ग से आना और राजनांदगांव जाना बताया संदिग्ध लगने से जिसकी कार को चेक करने पर बहुत सारे अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड मिला जिसे मौके पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना मूल निवास यूपी का होना बताया और एटीएम एक्सचेंज करके फ्रॉड करने और 06 जुलाई को बालोद से डोंडी लोहारा आना और एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम से 75000 रूपए निकालना बताया और कुछ दोनो से राजनादगांव, धमतरी,तिल्दा,महासमुंद बालोद के जिले में जाकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी किया गया है थाना डोंडिलोहारा के अपराध में दोनो आरोपी सुरेश कुमार वर्मा और राम अवतार राजभर को पकड़कर उनके कब्जे से 23 नग एटीएम कार्ड, 03 नग मोबाइल ,नगदी रकम 18000 रुपए, सोने का 02 नग चैन, 03 नग अंगूठी टोटल जुमला कीमती लगभग 350000 रुपए घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जप्त कर न्यायिक रिमांड में भेज गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!