राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के एक दिवसीय प्रवास पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम के मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के अंदर थोड़ी बहुत भी नैतिकता बची हो तो वो इस्तीफा दे दे। उन्होंने बलौदा बाजार घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में पहली बार ऐसी घटना घटी है जिसमे कलेक्टर व एसपी ऑफिस को फूंक दिया गया।
मोहन मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत बुरी है 6 महीने बाद भी दो मंत्री पद खाली है। वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर नये नवेले विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। कल तक जो शराबबंदी की बात कर रहे थे आज वही शराब की दुकानें व दाम बढ़ाकर शराब प्रेमियों की जेब खाली कर रहे हैं। मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा अपने हिसाब से परिसीमन करा रही हैं जिसका हम विरोध कर रहे हैं।