बालोद- नगर में लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए बैंक की ओर से एटीएम मशीनें लगाई गई हैं। उक्त मशीन से आवश्यकता पड़ने पर 24 घंटे में कभी भी लोग पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन विडंबना है कि नगर के सरदार पटेल मैदान के पास स्थित बैक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन पिछले करीब एक साल से बंद हैं। इससे लोगों को पैसा निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार बालोद के सरदार पटेल मैदान के पास स्थित के बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी एटीएम पिछले एक साल से बंद पड़े हैं, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उपभोक्ता रोजाना एटीएम जाते हैं लेकिन बंद होने से खाली हाथ ही घर लौट जाते हैं।बता दे उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बैंक ने एटीएम लगवाएं हैं लेकिन सहूलियत देने की बजाय ये एटीएम उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं। पिछले एक साल से बैंक के एटीएम बंद पड़े हैं। यही कारण है कि उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैंक में लाइन में लगने से बचने के लिए लोग एटीएम जाते हैं लेकिन एटीएम बंद होने से खाली हाथ वापस लौट जाते हैं। लेकिन एटीएम में कार्ड डालने के बाद उनको हर साल एटीएम कार्ड उपयोग के लिए बैंक से लगने वाली यूजर चार्ज उनके खाते से कट रही है ।
मामले पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर भुवनेश्वर प्रसाद से मोबाइल पर चर्चा पर बताए की उनके ब्रांच का नया एटीएम का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा वही पुराने एटीएम मशीन बंद होने के संबंध में ब्रांच मैनेजर ने कहा कि वे अभी अभी आए है उसके बारे में जानकारी नही है।
आपको बताते बालोद जिला मुख्यालय स्थित बैंक बड़ौदा में इससे पहले दो अलग अलग जगहों पर एटीएम मशीन स्थापित किया जा चुका है लेकिन मशीन कुछ साल चलने के बाद बंद होने के कारण अब तीसरी बार अलग जगह पर स्थापित किया जा रहा है बहरहाल देखना होगा बैंक द्वारा एटीएम की स्थापना कब तक हो पाती है और लोगो को इसका लाभ पुनः कब से मिल पाता है।