बालोद।शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा रक्षित केन्द्र बालोद का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण परेड के दौरान उत्तम वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। एमटी शाखा के वाहनों समेत रक्षित केंद्र बालोद के प्रशासनिक भवन का जायज़ा लिया और बेहतर रखरखाव बनाए रखने निर्देशित किए गए। कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु दरबार आयोजित कर मेडिकल भत्ता, पदोन्नति, पदस्थापना एवं अन्य गुजरिशें सुनकर उनके उचित निराकरण हेतू दिशा निर्देश दिए गए।
लाइन निरीक्षण पश्चात् पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद के सभा कक्ष में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई जिसमें सभी थाना प्रभारी से लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत, लंबित चालान की समीक्षा की गई एवं शीघ्र निकाल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, सभी थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा को त्रिनयन एप से जोड़कर अपराध नियंत्रण करने के लिए निर्देश दिया गया क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर प्रहरी ग्रुप से जोड़कर लगातार हो रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के संबंध में निर्देशित किया गया पश्चात नए कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं पुलिस विभाग के अधिनस्थ स्टाफ को भी नए कानून से जागरूक करने के संबंध में निर्देशित किया गया।थाने में यदि कोई व्यक्ति रिपोर्ट लिखवाने आता है तो उससे अच्छा व्यवहार किया जावे एवं पुलिस की छवि बेहतर बनाने अपने कर्तव्य का निर्वहन करने सभी को निर्देशित किए।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नव निर्मित साइबर सेल भवन एवं थाना महामाया के नवीन भवन का शुभारंभ कर रोजनामचा लेखन के साथ सभी आधिकारी कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने मनोबल बढ़ाया गया।
उक्त निरीक्षण/भवन शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, डीएसपी नवनीत कौर, एसडीओपी देवांश राठौर, डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी बोनीफास एक्का, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, टू आईसी इंदिरा वैष्णव, समेत समस्त थाना प्रभारी एवं जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।