बालोद।बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत कोहंगाटोला में वर्ष 2019-20 में कच्चा पक्का नाली निर्माण (1000 मीटर) कैजु के घर से कुमारी के घर तक नाली निर्माण के संबंध में जांच कर सरपंच, सचिव एवं उप अभियंता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की अनुशंसा किये जाने की मांग को लेकर कोहंगाटोला के ग्रामीणों ने मगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर जनचैपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संरपच, सचिव एवं उप अभियंता द्वारा किया गया
नाली निर्माण के नाम पर 6.61 लाख रूपये की आर्थिक अनियमितता
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कोहगाटोला के सरपंच द्वारा मनरेगा कार्य के अंतर्गत कच्चा पक्का नाली निमर्ण (1000 मी०) कैजू के घर से कुमारी के घर तक नाली निर्माण किए जाने हेतु 6.61 लाख रूपये की आर्थिक अनियमितता की गई है। वास्तव में ग्राम कोहंगाटोला में कैजु के घर से कुमारी के घर तक वर्ष 2019-20 से आज तक किसी भी प्रकार का कोई नाली निर्माण हुआ ही नहीं है। परन्तु संरपच, सचिव एवं उप अभियंता के द्वारा नाली निर्माण के नाम पर 6.61 लाख रूपये की राशि आर्थिक अनियमितता स्पष्ट रूप से दर्शित होता है।
सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत हुआ खुलासा
ललित सिन्हा ने बताया कि आवेदको के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहंगाटोला में कच्चा पक्का नाली निर्माण कैजु के घर से कुमारी के घर तक कराये जाने के संबंध में ग्राम पंचायत कोहमाटोला से जानकारी प्राप्त की गई जिसके अनुसार से ग्राम पंचायत कोहंगाटोला के सरपंच सचिव एवं उप अभियंता के द्वारा कार्य पूर्णत्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसमें कार्य प्रारंभ 04 मई 2020 एवं कार्य पूर्णता 21 जून 2020 दर्शाया गया है। उक्त कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है और न ही कोई पूर्णता प्रमाण पत्र में निगरानी समिति के किस भी सदस्य का हस्ताक्षर नहीं है। यहां तक की कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र में लाया गया है। कार्य को साजिश एवं पठ्यत्र पूर्वक किया गया है। उक्त कार्य के संबंध में जो फोटोग्राफ कराया गया है वह भी उक्त स्थल का नहीं होकर अन्य स्थानक निर्माण कार्य का निर्माण एजेंसी स्वय सरपंच है। सूचना के अधिकार के तहत आवेदको को नागरिक सूचना की छायाप्रति प्रदान की गई है। उक्त नागरिक सूचना पटल उक्त स्थान पर कभी भी लगाया ही नहीं गया है। तथा वर्तमान में उक्त स्थान पर दूसरा सूचना पहल लगा दिया गया है। उक्त निर्माण कार्य में फर्जी मटेरियल सप्लाई का बिल एवं कुटरचना फर्जी मस्टर रोल बनाया गया है। इस प्रकार से ग्राम पंचायत कोहंगाटोला के सरपंच, सचिव एवं उप अभियंता के द्वारा नाली निर्माण कार्य के संबंध में 6.61 लाख रूपये का गबन किया है। जिसके संबंध में जांच किया जाना आवश्यक है।ज्ञापन सौंपने के दौरान ललित सिन्हा,कुमार सिंह,भोजराम,राजेश सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे