बालोद। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में शुक्रवार की रात को गरज-चमक के साथ एक घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई हैं।वही बारिश होने से लोगो को उमेश भरी गर्मी से राहत मिली हैं। बालोद जिले में शुक्रवार की रात को एक धंटे से अधिक समय तक बारिश होने से शहर की सड़के जलमग्न हो गई।
वही नेशनल हाईवे के ठेकेदार की लापरवाही के चलते नया बस स्टेंड में नाली की आधा अधूरी निर्माण किया गया है।जिसके चलते बारिश का पानी बस स्टेंड के प्रवेश द्वार के सामने जाम हो गई है।दुकानों के दूसरे सीढ़ी तक पानी पहुंच गई जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह है कि बस स्टैंड में तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई है।
प्रवेश द्वार के सामने तलाब जैसा स्थिति होने से दुपहिया वाहन चालक उक्त मार्ग में जाने के लिए घबरा रहे है।जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते बारिश का पानी जमा होने लगा है। बस स्टैंड में पानी भरने से आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की नेशनल हाईवे के ठेकेदार द्वारा बस स्टेंड स्थित दोनो प्रवेश द्वार में नाली निर्माण कर पुल लगाया गया है।लेकिन पानी की समुचित व्यवस्था नही करने से पानी बस स्टैंड में जमा होने लगा है। जिससे बस स्टेंड का एक हिस्सा तलाब जैसा निर्मित हो गई।बस स्टेंड में आने जाने वाले यात्रियों व ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे के ठेकेदार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। नगर पालिका भी इसे नजरअंदाज कर रहा है। पानी जमा होने से गंदगी फैल रही है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बस स्टैंड में पानी भरने से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
सांसद भोजराज नाग ने किया योगाभ्यास