बालोद। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब हड़ताल का सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत आज शुक्रवार से हो गई है। आज पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के नियमित कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। ये प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हो रहा है।बालोद जिले के कर्मचारी जिला मुख्यालय के नया बस स्टेंड स्थित टैक्सी स्टैंड में बैठे हुए है।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला संयोजक रमेश सोनबोइर ने बताया कि उनकी तीन प्रमुख मांग है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का करीब 15 माह से लंबित कार्याधारित वेतन का भुगतान माह मई 2024 तक का पूर्ण किया जाये एवं अगामी माह से नियमानुसार प्रत्येक माह के 15 तारीख के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाये। महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उनके गृह जिले में स्थानान्तरण देने हेतु छूट प्रदाय किया जाये। एवं मुख्यालय निवास का दायरा मुख्यालय से 8 किमी के परिधि में निवास करने हेतु छूट दिया जाये।
पयन कुमार वर्मा, जिला संयोजकार की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल निरस्त कर सेवा में बहाल करते हुए दोषी अधिकारियों के उपर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये।उन्होंने बताया कि इस हड़ताल के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले ऑनलाइन कार्य जैसे डेली रिपोर्टिंग, वैलनेस रिपोर्टिंग, आईडीएसपी,ई- संजीवनी, यूविन, एनसीडी हेल्थ मेला प्लानिंग समेत रिपोर्टिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। आने वाले दिनों में यह हड़ताल लगातार जारी रहा तो स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को दिक्कत होगी। आज शुक्रवार को जिले के कई स्वास्थ्य केंद्र में थाला लटका रहा। अनिश्चित कालीन हड़ताल में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला संयोजक रमेश सोनबोइर , महामंत्री नीरज गौतम, बालोद ब्लाक अध्यक्ष रोशन सोनकर, पूर्व महामंत्री राहुल भेड़िया, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ से जिला संयोजक देवानंद रात्रे, उपाध्यक्ष रंजना साहू, इलान्जु साहू, निक्की ठाकुर, विभा साहू ,जयप्रकाश देशमुख, अंजना वैष्णव सहित बड़ी सख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे ।
सांसद भोजराज नाग ने किया योगाभ्यास👇👇👇