प्रदेश रूचि

कलेक्टर ने लौह नगरी दल्लीराजहरा के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा…. बीएसपी सहित नगरपालिका के अधिकारियो को दिए ये निर्देश

बस स्टैण्ड में वाटर एटीएम को ठीक करने एवं महिलाओं के लिए तत्काल शौचालय प्रारंभ कराने के दिए निर्देश

बीएसपी के अधिकारियों को पुराना बाजार चैक में शौचालय निर्माण कराने तथा वीर नारायण सिंह चैक से शहीद अस्पताल मार्ग के डामरीकरण कार्य को पूरा कराने को कहा

बालोद, कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज लौह नगरी दल्लीराजहरा का भ्रमण कर शहर की व्यवस्थाओं का पड़ताल किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैण्ड में निर्माणाधीन शौचालय एवं वाटर एटीएम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी  रमाकांत साहू को बस स्टैण्ड में निर्माणाधीन शौचालय को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्माणाधीन शौचालय के एक सीट को महिलाओं के लिए तत्काल प्रारंभ कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बस स्टैण्ड में स्ट्रीट लाईट की रोशनी समुचित रूप से पहुँच सके इसके लिए बस स्टैण्ड के घने पेड़ों की छटाई भी कराने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने वार्ड क्रमांक 10 पुराना बाजार वीर नारायण सिंह चैक का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्डवासियों की माँग पर पुराना बाजार में शौचालय का निर्माण कराने तथा वीर नारायण सिंह चैक से शहीद अस्पताल मार्ग के डामरीकरण के अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश भी बीएसपी के अधिकारियों को दिए।


इस दौरान चन्द्रवाल ने पुराना बाजार स्थित पुरानी सब्जी मण्डी का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना काल के दौरान चिखलाकसा में स्थानांतरित किए गए सब्जी मण्डी को पुनः पुराना बाजार मेें प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् श्री चन्द्रवाल राजहरा क्रिकेट मैदान में पहुँचकर मैदान की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मैदान के व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु मौके पर उपस्थित क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सुझाव भी लिया।
इस दौरान वार्ड समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं वार्डवासियों के द्वारा पुराना बाजार से कोण्डे पावर हाउस सड़क के निर्माण एवं संधारण, थोक सब्जी मार्केट को करोड़ों रुपए से निर्मित जर्जर हो रहे कॉम्पलेक्स में व्यवस्थापन, पुराना बाजार बस स्टैंड चैंक में सुलभ शौचालय के निर्माण, झरन मंदिर कुंड की सफाई, वार्ड क्रमांक 13 को जाने वाले मार्ग पर रेलवे पुल के निर्माण, जर्जर हो रहे पुस्तकालय को मंगल भवन में तब्दील करने, मुख्य मार्ग पर पिछले सात माह से पड़े मलबे को हटाने सहित नालियों की सफाई और बीएसपी प्रबंधन से दो जगहों पर फिल्टर पानी के प्वाइंट देने का आग्रह कलेक्टर चन्द्रवाल से किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम  रामकुमार सोनकर, बीएसपी के महाप्रबंधक  श्रीकांत, उप संचालक पंचायत  आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!