बालोद। स्वच्छ भारत मुहिम से सफाई को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। वे कई जगह इसमें अपनी हिस्सेदारी भी दे रहे हैं, लेकिन वहीं कई जगहों के शौचालयों का हाल बेहाल है। शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गेट टूटे हुए है। जिसकी देख-रेख को लेकर नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदगी के चलते लोग वहां जाना पसंद नहीं करते़ हम बात कर रहे है जिला मुख्यालय बालोद के चिनार कांप्लेक्स स्थित सार्वजनिक शौचालय का हाल बेहाल है।
जंहा गंदगी और दुर्गंध से बुरा हाल है। शौचालय के बाहर से ही दुर्गध निकलती है।जिससे व्यापारी और ग्राहक खासे परेशान है।चिनार कांप्लेक्स के व्यपारियों एवं खरीदारों को प्रसाधन के लिए इधर उधर जगह ढूंढना पड़ता है। व्यपारी और ग्राहक अपने नाक व मुंह मे रुमाल एवं कपड़े बांधकर जर्जर युक्त शौचालय में जाकर प्रसाधन करने के लिए मजबूर हैं। लेकिन नगर पालिका शौचालय बनाने पर ध्यान नहीं दे रही है। शौचालय का उपयोग करने वाले तो परेशान हैं ही, आसपास के दुकानदारों को भी बदबू भरी वातावरण में रहना पड़ रहा है। आसपास के दुकानदारों ने शौचालय की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका को कई बार शिकायत की। लेकिन इस समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। नगर के सदर रोड़ में स्थित चिनार कांप्लेक्स में अव्यवस्थाओं का आलम है। कांप्लेक्स से लगे शौचालय में गन्दगी का आलम बना हुआ है। जिसके कारण लोग वहा जाने से कतराते है।
दरवाजे टूट चुके है। लोगों को खुले में ही पेसाब करना पड़ता है। कांप्लेक्स में मात्र एक ही शौचालय होने के कारण कांप्लेक्स आए लोग व अस्पताल में आए लोग इसी शौचालय में जाते हैं।स्वच्छता अभियान के तहत शहर में जगह-जगह शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन इनकी सफाई पर पालिका ध्यान नहीं दे रही है। बालोद के सदर मार्ग में स्थित चिनार कांपलेक्स में बने शौचालय में गंदगी का आलम बना हुआ है यहां एक शौचालय में न तो ठीक तरह से दरवाजे है और न ही अंदर में सफाई है। लोग गंदगी के चलते गेट के सामने ही पेसाब करते है। वहां गंदगी पसरी हुई है और बदबू से लोग परेशान हैं लेकिन सफाई नहीं होने के चलते वहां से उठने वाली बदबू से व्यापारी व आम लोग परेशान है।