प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


NEET परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ लड़ाई की बालोद से हुई शुरुआत..सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद NTA ने मारी पलटी..NEET RECONDUCT पर पालकों ने जताया आभार

बालोद नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला देशभर आज चर्चा का विषय है l देश में यह मामला नीट परीक्षा के रिजल्ट के बाद सुर्खियों में आया लेकिन बालोद जिले में इस परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ी का मामला 5 मई को ही आ चुका था ।
आपको बतादे दिनांक 5 मई 2024 को स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी मीडियम बालोद में एनटीए द्वारा नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी।
उक्त परीक्षा केंद्र में लगभग 200 बच्चे शामिल थे ।
आयोजित उक्त परीक्षा में परीक्षा केंद्र के प्रभारी अधिकारियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। लापरवाही की शिकायत पर बच्चों एवं पालकों की बातो को परीक्षा केंद्र के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया गया जिससे बच्चों की सालो की मेहनत बर्बाद होते देख बच्चों में निराशा का माहौल बन गया।किंतु नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व परीक्षार्थी कु लिपिका सोनबोइर के पिता संजय सोनबोईर व एक अन्य पालक चेंबर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष राजू पटेल ने उक्त लापरवाही एवं अन्याय के विरुद्ध लड़ने का फैसला लेते हुए माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में एक याचिका दायर की एवं सक्षम अधिकारियों से पत्राचार किया।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एनटीए को नोटिस जारी कर तीखी फटकार लगाते हुए जवाब मांगकर निर्देशित किया। इसके पश्चात एनटीए द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर जांच समिति गठन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही गई।
इसी दौरान देशभर में एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में देशभर के कइयों परीक्षा केदो में हुई भारी गड़बड़ियां एवं लापरवाहियों के विरुद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में भी याचिका प्रस्तुत की गई।
याचिका प्रस्तुति के पश्चात एन टी ए ने स्वयं अपनी लापरवाही एवं गड़बड़ी को स्वीकार करते जहां-जहां लापरवाही बरती गई एवं जिस परीक्षा केंद्र के विद्यार्थियों के द्वारा याचिका दायर की गई थी उन सभी परीक्षा केंद्रों में बच्चों के हित में हुए में पुनः नीट की परीक्षा लेने का फैसला लिया गया।
इस तरह संजय सोनबोईर राजू पटेल के द्वारा अन्याय के प्रति सजग होकर आवाज उठाने के फलस्वरूप अन्याय के विरुद्ध अंततः न्याय की जीत हुई । सभी पालकों एवं बच्चों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी साथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस भागीरथी प्रयास की नगर सहित नागरिकों जनप्रतिनिधि सहित सभी मित्र गणों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। बधाई देने वाले में हरेश दास धीरज उपाध्याय केशव बघेल, विनय सोनी सैजू नायर , सीडी मानिकपुरी ,लोकेश साहू डा. योगेश्वर साहू, अनिल चेनानी कसमुद्दीन कुरेशी डॉ जनक दास मानिकपुरी कौशल मलागार, धनेश साहू द्वारिका साहू दिनेश साहू शेख मतीन देवेंद्र सोनी राज सोनी एवं नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!