बालोद, जिले के गौसेवक अजय यादव, जितेन्द्र यादव, कुणाल साहू, आशुतोष कौशिक तथा अन्य के खिलाफ थाना चीचगढ़ जिला गोंदिया महाराष्ट्र में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज किया गया तथा बालोद से उन्हें गिरफ्तार कर महाराष्ट्र के थाना चीचगढ़ में कार्यवाही हेतु ले जाया गया है जो कि अनुचित है । इस संदर्भ में श्री महावीर गौशाला एवं अनुसंधान केन्द्र के पदाधिकारी व सदस्यों तथा गौ सेवकों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन एसपी के नाम एसपी कार्यालय में सौंपा गया जिसमें एक पक्षीय कार्यवाही पर संज्ञान लेते हुए मामले की निष्यव कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि ये गौसेवक जो गौवंश व पशुओं की रक्षा हेतु सतत् नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तत्परता दिखाते हुए कार्य करते हैं तथा वर्तमान में भी इनके द्वारा जीव कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। ज्ञापन सौपने विकास श्रीश्रीमाल, समीर गुप्ता राज सोनी, मोरध्वज साहू, त्रिशला जैन एवं अन्य शामिल रहे। जानकारी के अनुसार बालोद जिले के कुछ गोरक्षकों पर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के अंतर्गत चिचगढ़ थाना पुलिस की टीम ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। इसले में जिले सहित रायपुर के गोरक्षकों के नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि बालोद सहित अन्य जिले के गोरक्षक मवेशियों की तस्करी रोकते हुए महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले के मिसपीरी गांव के हितापहाड़ तक जा पहुंचे थे। जहा कुछ ग्रामीणों के साथ गोतस्करी को लेकर झड़प भी हो गई थी। जिसके बाद ग्राम मिसपीरी के ग्रामीण राजेश पिता गोकुल नांदेश्वर ने चिचगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों के द्वार उसके और उसके भाई के साथ लोहे की राड और डंडे से मारपीट की गई है। साथ ही गोतस्करी को लेकर धमकी दी गई। राजेश ने पुलिस को बताया कि वो कोई गोतस्करी नहीं करता। जिसके बाद चिचगढ़ पुलिस ने मनोज जंघेल, हरि साहू व गोल्डी शर्मा निवासी रायपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने हरि साहू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में हरि के बताने पर कुछ गोरक्षकों को भी जिले से चिचगढ़ लेकर गई है। इस प्रकरण में चिचगढ़ थाना प्रभारी तुषार काडेल विवेचना कर रहे हैं।