प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा चल रहे दस दिवसीय वर्ग का हुआ समापन

बालोद,सरस्वती शिक्षा केंद्र जिला राजनांदगांव,बालोद,कांकेर के आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा जिला बालोद में 19 से 30 मई तक प्रशिक्षण वर्ग रखा गया है जिसमें कुल 61 अचार्य इस वर्ग में उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि – सुमित लोढा (प्रबंधक देव माइनिंग छ.ग.),मुख्यवक्ता राजेश्वर राव कृदत्त (जिला प्रतिनिधि सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग.) ,अध्यक्षता- धरमचंद जैन (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा) ,विशिष्ट नरेश जायसवाल (प्रान्त प्रमुख वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़), महेन्द्र भाई पटेल,(माननीय नगर संघचालक) शेखर रेड्डी (व्यवस्थापक स.शि.म.) , भूपेंद्र तिवारी (प्रचार्य स.शि.म.) कन्हैया लाल कुकरेजा जी (माननीय खंड संघचालक) स्वाधीन जैन , कृष्ण कुमार साहू , जितेंद्र पटेल , गगन चौरड़िया , अंकित तिवारी , शिखरचंद जैन , नरेंद्र ग्वाल ,श्रीमती देवंतीन पारकर , श्रीमती नंदा पसीने जी, श्रीमती ऊषा साहू , श्रीमती महालक्ष्मी ,श्रीमती आई गौरम्मा जी,रहे इस पूरे वर्ग में प्राथर्ना, अभिनय के साथ शिशु गीत ,हिन्दी शिक्षण,संस्कारक्षम वातावरण, अंग्रेजी शिक्षण, शारीरिक खेलकूद, गीत,वंदना, कहानी, बौद्धिक विकास जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया समापन प्रकट कार्यक्रम में व्ययाम योग,आसान, शिशु गीत अभिनय के साथ व आचार्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सरस्वती शिक्षा केंद्र वनवासी क्षेत्र के बच्चों को नि: शुल्क संस्कार शिक्षा खेलकूद,गीत कहानी के व शैक्षणिक विकास के लिए केंद्र संचालित की जाती है इसमें गांव के ही युवक युवतिया आचार्य के रूप में प्रशिक्षण लेकर अपना सेवा देते है इस वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । स्वाधीन जैन (TVS शो रूम के प्रोपाइटर) के द्वारा सभी 75 आचार्यो एवं शिक्षकों को छाता दिया गया।वर्ग प्रतिवेदन नरेश जायसवाल व आभार व्यक्त शेखर रेड्डी ने किया इस कार्यक्रम में श्रीराम यादव (जिला समन्वयक राजनांदगांव), भुनेश्वर कुलदीप(जिला समन्वयक कांकेर) पुषणलाल भुआर्य(जिला समन्वयक बालोद) अमीरदास कृषाणे(संकुल समन्वयक डौंडीलोहारा) तामेश टांडिया(संकुल समन्वयक अंतागढ़) खेमन वर्मा, रितेश सिन्हा,कु. देविका पटेल,कु.आशना साहू,कु. शालिनी सेन शिक्षक के रूप में रहे सहित विद्यालय के आचार्य दीदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!