बालोद छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया….इस परीक्षा परिणाम में प्रदेश के अलग अलग जिलों से टॉपरों के नाम सामने आए….लेकिन हम बालोद जिले के एक ऐसे छात्रा की बात करेंगे जो एक मजदूर किसान की बेटी है…और सीमित संसाधनों के बीच अपनी लगन से सफलता हासिल करते हुए टॉपरों में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर ली है….बालोद के झलमला हाईस्कूल में पढ़ने वाली हर्षवती साहू ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 5 में जगह बनाई है….उसकी इस कामयाबी से विद्यालय और परिजन काफी खुश हैं,,,,,आपको बता दें कि हर्षवती साहू आर्ट्स की स्टूडेंट हैं और वो आगे शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है… हर्षवति ने बताया कि मेहनत करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है बिना मेहनत के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है…. बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार गदगद है और उनके पिता किरण साहू ने बताया कि वे कृषि मजदूरी का काम करते हैं रोजी मजदूरी कर जो मेहनत किया बेटी ने उसका परिणाम लाया है ..आज मेरे सारे मेहनत का प्रतिफल मिला है …आपको बता दें हर्षवती ने 10 वी की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किया था, अभी हर्षवती अपने स्वर्णिम समय को अपने परिजन और स्कूल दोस्त के साथ इस लम्हे का आनंद ले रहे हैं।
- Home
- सीमित सा संसाधन के बीच बालोद जिले के इस किसान की बेटी की ऊंची छलांग…10 वीं बोर्ड में प्रदेश हासिल की 5 वां स्थान