प्रदेश रूचि

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का जिले में शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो: अपर कलेक्टर  कौशिक

बालोद, बालोद जिले के सभी नगरी निकायों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के नियमों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक ली। अपर कलेक्टर  कौशिक ने बैठक में उपस्थित जिले के सभी नगरी निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से जो निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका शत प्रतिशत पालन नगरीय निकायों में सुनिश्चित करना है। उन्होंने नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा कलेकशन, एसएलआरएम सेंटर के संचालन, अपशिष्ट प्रबंधन आदि की स्थिति की नगरीय निकायवार जानकारी ली। उन्होंने नगर में कचरा संग्रहण और उसके निराकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने सभी संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों में उक्त गतिविधियों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का अवलोकन करने तथा उसका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनजीटी के नियमों के बेहतर ढंग से पालन हेतु नगरीय निकायों में निरीक्षण कर सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान करें। बैठक में एसडीएम बालोद  शीतल बंसल, एसडीएम गुंडरदेही  सुरेश साहू, एसडीएम गुरुर  पूजा बंसल, एसडीएम डौण्डी  रामकुमार सोनकर सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

One thought on “नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का जिले में शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो: अपर कलेक्टर  कौशिक

  1. हर घर से प्रतिदिन कचरा नहीं लिया जाता गाड़ी नहीं आती और नाली की भी सफाई ठीक से नहीं हो रही है
    साथ जिस CC रोड से हम रोजाना आना जाना करते है उसमे पानी की पाइप के नाम से खोद कर ठीक तरीके से पैक नहीं किया गया उसके कारण धूल और पानी गिरने पर कीचड़ की स्थिती निर्मित होती है
    महोदय जी कृपया निराकरण करने की कृपा करें!
    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!