बालोद, अपर कलेक्टर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राईस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में ऐसे राईस मिलर जिनका धान उठाव हेतु अधिक मात्रा में शेष है, उन सभी राईस मिलरों को प्रतिदिन धान उठाव का लक्ष्य बनाते हुए धान का अंतिम उठाव 08 मई 2024 तक करने का निर्णय लिया गया है। जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर 143 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से 07 लाख 48 हजार 714 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। खरीदे गए धान का पूर्ण डीओ जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 07 लाख 36 हजार 999 मेट्रिक टन धान उठाव किया जा चुका है। उपार्जन केन्द्रों में 11 हजार 714 मेट्रिक टन धान उठाव हेतु शेष है। जिसमें से बालोद जिले के राईस मिलरों का 10 हजार 932 मेट्रिक टन एवं दुर्ग जिले के राईस मिलरो का 782 मेट्रिक टन धान का उठाव किया जाना है। उन्होंने बताया कि राईस मिलर्स द्वारा खरीदी केन्द्रों में शेष धान 08 मई 2024 तक उठाव कर लिए जाने हेतु जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया है। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी, डीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।