बालोद।कांकेर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग 26 अप्रैल शुक्रवार को होगा।इस दौरान बालोद जिले के डोंडी ब्लाक के ग्राम कुमुड़कट्टा मतदान केंद्र 226 में एक संगवारी मतदान केंद्र में आदिवासी सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। आदिवासी संस्कृति के अनुसार सजाए गए इस मतदान केंद्र देखने में आकर्षक लग रही है।
जिले के आदिवासी बाहुल्य डौंडी विकासखंड में आज मतदान दलों के सकुशल पहुंचने पर मौके पर उपस्थित अधिकारी – कर्मचारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।बता दे की आदिवासी संस्कृति को समेटे हुए डौंडी ब्लॉक के मतदाता राष्ट्रीय कार्य मतदान में बढ़चड़कर हिस्सा लेते है। जिले के संगवारी मतदान केंद्र कुमुड़ कट्टा के प्रवेश द्वार को वन भैसा के सिंग और मांदर का रूप देकर सजाया गया है।वहां मतदान केंद्र के भीतर को आदिवासी संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं से सजाया गया है।ताकि वोटर्स को यहां अपनापन महसूस हो और साथ ही साथ मतदान को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा सके