प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बाल बाल बचे बच्चे,,,,,बस ड्रायवर की जल्द बाजी आज पड़ सकती थी भारी,,,,,पुलिस के असहयोग से जैन समाज नाराज

 

बालोद।जैन समुदाय के आराध्य 24 वे तीर्थंकर अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी की आज जन्म जयंती के अवसर पर जैन समुदाय के लोग आज भव्य शोभायात्रा निकाल रहे थे जैन मंदिर से निकली इस शोभायात्रा में बालोद के पुराना बस स्टैंड घड़ी चौक होते हुए जय स्तम्भ चौक पहुंची उसी दौरान जय स्तम्भ से कुछ दूरी पर बालोद से राजनांदगांव की ओर जाने वाली एक बस के ड्राइवर ने जल्दबाजी के कारण शोभायात्रा के बगल से बस को निकालना चाहा उसी दौरान समाज के छोटे छोटे बच्चे हाथो में जैन समाज का ध्वज लिए एक पंक्ति में चल रहे थे कि बस को जल्दी निकालने के चक्कर मे दो बच्चे बस के पिछले चक्के में आते आते बचे जुलूस में व्यवस्था बना रहे समाज के युवाओ ने बच्चो को खींचा और बस ड्राइवर से बस को किनारे खड़ी करने कहे इस पर ड्राइवर समाज के लोगो से ही बहस करने लगा

 

इस दौरान समाज के युवा एवं बुजुर्गों ने ड्राइवर की बदसलूकी और जल्दबाजी में गाड़ी चलाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए बस के सामने ही खड़े हो गए वहीं पूर्व सूचना पर भी पुलिस प्रशासन के कोई भी सिपाही पूर्व सूचना के बावजूद शोभायात्रा में व्यवस्था बनाने नही आये जिसको लेकर भी समाज के लोग काफी आक्रोशित नजर आए वीआईपी ड्यूटी का हवाला देकर बच निकलते जिम्मेदार अधिकारी अगर कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो जाती तो क्या करते यह प्रश्न शांत और अहिंसा प्रेमी समाज के शोभायात्रा में लोग करते दिखाई दिए हर सम्भव शासन और प्रशासन को सहयोग करने वाले समाज के ही जुलूस में सुरक्षा की दृश्टिकोण से पुलिस का ना होना समझ से परे नजर आया इस बात को लेकर समाज के लोग आने वाले दिनों में जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से प्रतिनिधि मंडल के रूप में सौजन्य मुलाकात कर शिकायत भी करने का मन बना लिए हैं पुलिस विभाग की अनदेखी से समाज के लोगो मे आक्रोश नजर आया वहीं हादसे की सोंच लोगो के जेहन में कपकपी भर देता है आज बस ड्राइवर की लापरवाही से मासूम बच्चे किसी हादसे का शिकार होते होते बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!