प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बालोद जिले के 173 शक्ति केन्द्रो में भाजपा द्वारा किया जा रहा शक्ति वंदन का कार्यक्रम …..गंजपारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री टंकराम वर्मा और बोले…..

बालोद।बालोद विधानसभा के भाजपा कार्यालय गंजपारा में शक्ति केंद्र स्तरीय महतारी वंदन का कार्यक्रम रखा गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं खेल मंत्री टंक राम वर्मा शामिल रहे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए प्रचार अभियानों में से एक प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार द्वारा अपने वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की इकहत्तर लाख से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर व सुपोषित बनाने प्रति माह ₹1000 धनराशि दे रही है ,ऐसे लाभार्थियों को लेकर तीन-चार बूथ को मिलाकर भाजपा द्वारा एक शक्ति केंद्र बनाया गया है ,ऐसे जिले के 173 शक्ति केन्द्रो में भाजपा द्वारा शक्ति वंदन का कार्यक्रम कर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं, इसी क्रम में विधानसभा भाजपा कार्यालय गंजपारा बालोद में शक्ति केंद्र स्तरीय महतारी वंदन का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं खेल मंत्री टंक राम वर्मा, जिला अध्यक्ष पवन साहू, वरिष्ठ नेता व लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शुक्ला, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,प्रतिभा चौधरी, पार्षद राजू पटेल,के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मोदी के नेतृत्व में आज देश में तेजी से हो रहा है विकास

मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि देश में मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है, मोदी है तो मुमकिन है, मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में तेजी से विकास हो रहा है केवल भाजपा ही हर वर्ग को लेकर काम कर रही है सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के साथ भ्रष्टाचार मुक्त सरकार शोषित, वंचित ,गरीब सहित अंतिम व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के साथ समाज के मुख्य धारा से जोड़ रही है महिलाओं को सम्मान की रक्षा अगर कोई कर रही है तो वह नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार है खुले में शौच से मुक्ति, हर घर नल, अन्नपूर्णा मातृशक्ति के सम्मान में राशन कार्ड पर उनका नाम ,आने वाले 5 वर्षों तक 80 करोड़ जनता को निशुल्क राशन ,महिलाओं का आरक्षण, मातृशक्ति को आत्मनिर्भर व सुपोषित करने उनके खाते में प्रतिमाह ₹1000 से लेकर 3 करोड़ मातृशक्ति को लखपति दीदी बनाने सहित मातृशक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए तेजी से भाजपा की सरकार काम कर रही है ,वही सुनिश्चित हार की हताशा में कांग्रेस के लोग फॉर्म लेकर महिलाओं के पास जा रहे हैं, प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए का प्रलोभन देने पिछले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने प्रति माह पांच सौ रु देने का वादा किया था ,उसे पूरा नहीं कर पाए अब एक लाख देने का वादा कर रहे हैं, इस भ्रम में मातृशक्ति नहीं आने वाली है, कांग्रेस ने 5 साल में केवल प्रदेश को लूटने का काम किया अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं, अब झूठा वादा कर रहे हैं ,कैबिनेट मंत्री उपस्थित महिलाओं के बीच बैठकर उनका सुख दुख जाना एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए ।


भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में 23 अप्रैल को धमतरी में विशाल जनसभा को संबोधित करने मोदी

इस बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू एवं भाजपा नेता यशवंत जैन ने भी संबोधित किया एवं आमंत्रित किया कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं ,उन्हें सीधे सुनने व देखने कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में धमतरी में विशाल जनसभा को संबोधित करने 23 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे आ रहे हैं, उन्होंने सभी को अपिल किया कि सभा में शामिल होकर प्रधानमंत्री को सुने, इस बैठक में अमित चोपड़ा , अंबिका यादव, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, प्राची लालवानी, हितेश्वरी कौशिक, डॉ मोना टुवानी,शांति देवी सोनवानी, मनोज चांडक, प्रफुल्ल पटेल, शंभू पटेल, ओम प्रकाश शर्मा,रमेश मालेकर, जीतू निर्मलकर, गिरीश नायडू, धीरूभाई पटेल, अजय बाफना , शांति ठाकुर,सहित भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी महिलाए़ं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!