बालोद।बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कोरगुड़ा में शुक्रवार को बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या के मामले में बालोद पुलिस ने 6 दिनों के बाद मामले का पर्दाफाश करते गांव के ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हंसिया (हथियार) जप्त किया है।मामले का खुलासा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर किया। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी ने बताया कि प्राथी भारत लाल देवांगन निवासी ग्राम कोरगुड़ा ने 12 अप्रेल को बालोद थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता फगुवा राम देवांगन जो मृत अवस्था में अपने ही खेत में पड़ा है. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया है। प्राची की रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, एस. आर. भगत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद व सायबर सेल प्रभारी बालोद एवं थाना बालोद और सायबर सेल की टीम के द्वारा ग्राम कौरगुड़ा में जाकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर विशेष संसूचना एवं डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट टीम, तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से महत्वपूर्ण मास्टर प्लान तैयार कर टीम के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर घटना की सम्पूर्ण जानकारी एवं अज्ञात आरोपी के संबध में गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा था। टीम द्वारा गांव में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि घटना के बाद से गांव का एका युवक गायब है उसकी जानकारी लेने पर वह पूर्व में भी किसी महिला पर हसिये से वार का प्रयास कर चुका है और कई बार अपने घर वालों की भी हंसिया, टंगिया लेकर दौड़ा चुका है, कि जानकारी पर टीम द्वारा उसकी पतासाजी किया जा रहा था। लगातार संदेही के संबध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही टिकेश तुमरेकी कोण्डागांव में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है कि सूचना पर तत्काल टीम द्वारा कोण्डागांव रवाना हुआ वहां पहुंचकर संदेही टिकेश तुमरेकी को घेरा बंदी कर पकड़कर बालोद लाया गया ।
अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना बालीद एवं सायबर सेल से विशेष टीम गठित किया गया था। विशेष टीम द्वारा घटना के 05 दिवस लगातार गांव में बकैम्प कर संसूचना के आधार पर महत्वपूर्ण आनकारी प्राप्त कर अंधे कत्ल के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी टिकेश तुमरेकी को कोण्डागांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।संदेशी टिकेश तुमरेकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने कथन में बताया गया कि वह सुबह अपने घर से गांव के खेत तरफ गया था जहां खेत में मृतक फगुवाराम देवांगन अपने खेत से धान का पैरा लेकर आ रहा था कि दोनो में आपसी बहस हुई जिससे संदेही टिकेश तुमरेकी आवेश में अपने पास रखे हंसिये से मृतक फगुवाराम देवांगन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मृतक फगुवाराम देवांगन की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। आरोपी टिकेश तुमरेकी के निशानदेही पर ग्राम कोरगुड़ा जाकर उसके बताये जगह से घटना में प्रयुक्त हसिया बरामद किया गया है। आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया।