प्रदेश रूचि


*ईद का जश्न…रिमझिम फुहारों के बीच किए नमाज अदा…लोग एक दूसरे को गले लगाकर दिए बधाई..तो वही ईद पर यहां अपने मरहूम रिस्तेदारो के कब्र पर चढ़ाए फूल*

बालोद-रमजान के मुबारक महीने के बाद बुधवार को आखिरी रोजे के बाद ईद का चांद देखकर मुस्लिम भाइयों ने रमजान को अलविदा कहा। गुरुवार को शहर सहित आस पास के ग्रामीणों के मुस्लिम भाइयो ने बड़ी धूमधाम से ईद मनाई। मुस्लिम भाइयो ने रिमझिम बारिश के बीच नया बस स्टैंड स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद अल्लाह से जिले, राज्य व देश की खुशहाली के साथ-साथ अमन चैन की दुआ मांगी मुस्लिमों के चेहरों पर ईद की खुशियां पहले से झलक रही थी। इस मौके पर मुस्लिम भाइयो ने मुस्लिमो के धंर जाकर ईद की मुबारकबाद दी गई। ईद के मुबारक मौके पर मरारपारा स्थित जामा मस्जिद को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। इस मौके पर मेहमानों का खीर-खुरमा से मुंह मीठा कराया गया।


जिले राज्य और देश की अमन चैन की दुआ मांगी

सुबह से ही रिमझिम बारिश के बाद भी मुस्लिम भाइयो ने नया बस स्टैंड स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद अल्लाह से जिले, राज्य व देश की खुशहाली के साथ-साथ अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद मुस्लिम भाइयो ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इधर जिला पुलिस ने भी ईद-उल-फितर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। शहर में दिनभर ईद की बधाइयां और दावतों का दौर चलता रहा।

लोग कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम रिश्तेदारों की कब्र पर फूल पेश कर उनकी मगफिरत की मांगी दुआएं

नमाज से पहले मौलाना शकील रजा ने कहा कि ईद का दिन एक दूसरे की खुशियां बाटने का दिन है।इंतजामिया कमेटी के सदर शाहिद अहमद खान ने ईद की मुबारकबाद पेश की ।उन्होंने कमेटी के कार्यों की जानकारी दी।ईद पर सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी।लोग कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम रिश्तेदारों की कब्र पर फूल पेश कर उनकी मगफिरत की दुआएं भी मांगी।

दोगुनी हो गई खुशी

ईद में खुशी बांटने का दूसरा नाम है ईदी। ईद का चांद नजर आते ही छोटे बच्चे ईदी मिलने की उम्मीद से खुश हो गए। वहीं सिर्फ छोटे बच्चों को ही नहीं बड़े उम्र के लोगों को भी उनसे बड़ी उम्र के लोगों ईदी की मुबारकबाद दी गई।ईद के दिन को लेकर बच्चों मेें काफी उत्साह देखा गया। ईद की नमाज खत्म होते ही बच्चे अपने साथियों और दोस्तों के साथ त्योहार की खुशियां बांटते नजर आये।

दिन भर चला दावतों का दौर

ईद की नमाज के बाद शहर भर में दावतों का दौर चलता रहा। शहर की मुस्लिम बस्ती में लोगों का लगातार आना जाना रहा। इस खास दिन लोगों ने सेवई के साथ ही पकवानों का भी लुत्फ लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंतजामिया कमेटी के सदर शाहिद अहमद,सईद तिगाला,अहमद खान,रहीम मोहम्मद, हाजी जाहिद अहमद,हाजी सलीम तिगाला,हाजी अफजल रिज़वी,अजहर कुरैशी,जमील बख्श,बशीर खान,अरमान अंसारी,आदिल अमन,आदिल सिद्दीकी, रियाज़ कुरैशी,खलील अहमद,सलीम चौहान,अरमान अश्क,हाजी मिस्बाह( राजू भाई ), हाजी गौस मोहम्मद,फुरकान, जमीरुद्दीन और मुस्लिम जमात शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!