प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


लोकसभा चुनाव 2024 :- 13 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बालोद के इस मैदान से भरेंगे हुंकार….तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मंत्री कश्यप

बालोद। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांकेर की सीट पर ही चुनाव होना है, लेकिन इस सीट के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बस्तर लोकसभा के लिए सोमवार को छोटे आमाबाल में सभा हो चुकी है, वहीं अब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की 13 अप्रैल को बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में एक आमसभा के माध्यम से हुंकार भरेगी।

सभा की तैयारी का निरीक्षण करने बालोद शहर के सरयू प्रसाद स्टेडियम पहुंचे केबिनेट मंत्री केदार कश्यप वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री बालोद पहुंचकर सभा की तैयारी के विषय में जानकारी ली उनके साथ अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम भी रहे इस दौरान उन्होंने यशवंत जैन ,यज्ञदंत शर्मा व बालोद जिला के भाजपा अध्यक्ष पवन साहू, से सभा को लेकर – आवश्यक चर्चा की।इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता देवलाल – ठाकुर, पूर्व विधायक प्रीतम – साहू, जिला महामंत्री चेमन देशमुख, – जिला मंत्री शरद ठाकुर मंडल अध्यक्ष – सुरेश निर्मलकर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, पार्षद राजू पटेल, कमलेश सोनी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे, संदीप सिन्हा , रवि पाण्डे, कमल पनपालिया, मनोज चांडक, शंभू पटेल, सहित भारतीय जनता पार्टी बालोद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!