
बालोद – पिछले कुछ दिनो में गर्मी अपना विकराल रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। तो दूसरी तरफ अब ग्रामीण इलाको में भी जलसंकट के मामले सामने आने लगे है वही दल्ली राजहरा की ओर से आने वाली बारहमासी नाला सुख जाने से कुसुमकसा क्षेत्र में निस्तारी की समस्या के साथ जानवरो को पानी पीने की भी समस्या विकराल रूप ले रहा था। जिसको लेकर जनपद सदस्य संजय बैस ने बताया कि उनके द्वारा इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत भी कराया था पर प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी लोगो की समस्यायों का सुध लेने नही पहुंचा। वही जल संसाधन विभाग के द्वारा भोयरटोला जलाशय से पानी छोड़ा गया है पर जगह जगह कट बांध को बोरी और पत्थर से बांध दिया गया जिसके कारण पानी खम्हार टोला पथरा टोला अरमूरकसा कुसुमकसा धुर्वा टोला शिकारी टोला में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जनपद सदस्य बैस ने बताया कि इस समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणजनो के साथ प्रशानिक अधिकारियों को अवगत भी कराया था पर अधिकारियों के द्वारा आज कल करते रहे अधिकारियों के नजर अंदाज करने से क्षेत्र के किसानों के साथ खुद जाकर अवैध तरीके से बंधे कट बांध को खोल दिया।
जिसके क्षेत्र के किसानों के साथ ग्रामीण जन राहत भरा कदम रहा अरमूरकसा निवासी हलधर गोरे ने बताया की हमारे गांव के बारहमासी नाला जो की बारह महीने बहता रहता था पर इस नाले में बूंद भर पानी नहीं होने से हमारे गांव में चिंता की लकीर बढ़ती जा रही थी हमने हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस से आग्रह किए उनके सफल प्रयास से हमारे गांव के नाले में पानी की समस्या अब नही है कुसुम निवासी प्रकाश चिराम ने बताया की हम किसान है पर पानी की समस्या को देखते हुए हम किसान साथी अपने धान को पहले से ही गाय को चारा दिए पर लोगो को निस्तारी के साथ साथ गाय बैल भैंस जानवरो को भी पानी की समस्या हो थी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्या निदान के लिए संजय बैंस लगे रहे मैं उनको धन्यवाद देता हु मुकेश साहू संतोष जैन विनोद बालेंद्र इमान रावटे मान सिंग हरी ठाकुर उखा राम विशेषर उमेश धनकर शंकर चुरेंद्र भागवत किरेंद्र चोवा चिराम उपस्थित रहे