प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


भाजपा ने चुनावी सभा की भीड़ जुटाने कारोबारियों से किया वसूली तो सोना, सरिया, सीमेंट और टोल टैक्स, दवा, शराब के दाम में वृद्धि हो गई -काग्रेस*

*सोना प्रति तोला 5650 रु. तो सरिया प्रति टन 2500 रु., शराब की बोतल में 200 रु. से 700 रु. एवं सीमेंट के दाम बढ़ गये*

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने अपने केंद्रीय नेताओं की सभा के लिए भीड़ एवं संसाधन जुटाने कारोबारीयो से जो वसूली की है उसका ही कारण है कि आज प्रदेश में सोना के दाम में प्रति तोला 5650 रु. और सरिया के दाम में प्रति टन 2500 रु. से अधिक की वृद्धि हो गई है। 1 अप्रैल से शराब के दाम में प्रति बोतल 200 रु. से 700 रु. की वृद्धि की गई है और आने वाले दिनों में सीमेंट के दाम में भी प्रति बोरा 20 रु. से 30 रु. से अधिक वृद्धि होने की संभावना है। खाद्य सामग्री दवाईयां, टोल टैक्स के दाम भी बढ़ गये इस वृद्धि का मुख्य कारण सिर्फ भाजपा की चंदाखोरी है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में ज्वेलरी मार्केट, आयरन इंडस्ट्री, सीमेंट इंडस्ट्री में अभी उठाव नही है। बाजार सुस्त है ऐसे में अचानक इनके दामों में आयी वृद्धि कहीं ना कहीं भाजपा की चुनावी वसूली की ओर इशारा करता है। भाजपा की नीति भी है चंदा दो और धंधा लो जो भाजपा को जो चंदा नहीं देता वह स्वतंत्र होकर धंधा भी नहीं कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!